श्वेता तिवारी जो टीवी और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. उन्हें कई लोग प्रेरणा के नाम से भी जानते हैं, क्योंकि उनके करियर को एकता कपूर के धारावाहिक कसौटी जिंदगी के इसी किरदार से मिली थी. सीरियल में उन्होंने प्रेरणा शर्मा बसु का किरदार निभाया था. बाद में वे परवरिश, बेहुसराय सहित कई शो में दिखीं. उन्होंने हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है. आखिरी बार टीवी पर वे में बतौर गेस्ट दिखी थीं. फिलहाल वे अपने ग्लैमरस लुक को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं.
हाल ही में श्वेता ने ग्लीन लुक में अपने पिक्चर्स शेयर किए हैं जिनमें उनकी खूबसूरती को देख फैंस मदहोश हो गए. इन तस्वीरों पर यूजर्स कमेंट्स में तारीफें कर रहे हैं और अभिनेत्री को एक टीनएजर बता रहे हैं.
अभिनेत्री के गॉर्जियस लुक को देख कोई उनसे उनका डाइट प्लान पूछ रहा है तो किसी को उनके हेयर कट के बारे में जानने में दिलचस्पी है. एक फैन ने उनकी पिक्चर पर लिखा, आपका इतना खूबसूरत होना भी एक जुर्म है.
trevel_king_9 ने लिखा, हुस्न वालों को संवरने की जरूरत क्या हैं, वो तो सादगी में भी कयामत की अदा रखते हैं…saify_007_ ने श्वेता की पिक्चर पर लिखा, अभी तक बच्ची ही हो क्या..एक ने लिखा, इनकी खूबसूरती कोई तोड़ नहीं… अभिनेत्री के नैचुरल लुक को फैंस हमेशा ही जोरदार और शानदार बताते हैं. कई बिजनेसमैन फैंस तो श्वेता को शादी का ऑफर भी दे चुके हैं. बहुत से लोग उन्हें 20 साल की बताते हैं.
यकीनन 41 साल की श्वेता का यंग लुक काबिल-ए-तारीफ है. 2 बच्चों की मां होकर भी उन्होंने खुद को काफी बेहतर तरीके से मैंटेन किया है. एक फैन ने सवाल भी किया है कि आप शुरुआती शो में इतनी खूबसूरत नहीं दिखती थीं जितनी कि अब लगने लगी हैं. तस्वीर में श्वेता एक यंग गर्ल की तरह ही दिख रही हैं.