नेहा भसीन कितनी बेहतरीन सिंगर हैं ये तो हम सब जानते हैं कि लेकिन इनकी गायकी से ज्यादा इनकी बोल्डनेस के चर्चे होते हैं. अब इस हसीना का अंदाज ही कुछ ऐसा है तो कोई करें भी तो क्या.नेहा भसीन को सबसे बोल्ड फीमेल सिंगर कहा जाए तो कुछ गलत ना होगा. ऐसे गायक बेहद कम हैं जो अपनी आवाज से ज्यादा अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं और इनमें नेहा भसीन का नाम भी शामिल है.
जितनी खूबसूरत आवाज है खुद भी उतनी ही हसीन है ये हसीना. जब भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट करती हैं तो छा जाती है. उम्र को मुट्ठी में कैद कर रखा है इन्होंने क्या इनकी ये अदा देख कोई कह सकता है कि नेहा भसीन 40 साल की होने वाली हैं.
39 साल की इस हसीना की गिनती बॉलीवुड की सबसे बोल्ड फीमेल सेलेब्स में होती हैं. नेहा स्टाइलिश भी हैं और ग्लैमरस भी. यही वजह है कि उनके फैंस इसी सवाल में उलझे रहते हैं कि नेहा की खूबसूरती ज्यादा खूबसूरत है या फिर उनकी अदाएं.
नेहा भसीन बिग बॉस ओटीटी में भी कुछ इसी अंदाज में नजर आई थीं यही वजह रही कि पूरे सीजन वो अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चा में बनी रही थीं. नेहा भसीन पंजाबी सिंगर हैं जिन्हें पंजाब के लोक गीतों को एक अलग ही पहचान देने का काम किया.
नेहा को काफी बेबाक कहा जाता है फिर चाहे स्टाइल के मामले में या फिर दिल की बात कहने के मामले में. नेहा के जो दिल में हो वो जुबां पर है और उनकी यही खूबी उन्हें सबसे अलग बनाती हैं.