अदा शर्मा ने कराया विंडो फोटोशूट, रेड पोल्का डॉट्स वाली ड्रेस में दिखा गॉर्जियस अंदाज
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अदा शर्मा ने हाल ही विंडो फोटोशूट कराया है, जिनमें वो एक खिड़की में बैठकर फोटोशूट करवाती नजर आ रहीं हैं। अदा शर्मा की ये तस्वीरें देख फैन्स कई तरह के कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं, यहां देखें फोटोज़।
इन तस्वीरों में अदा शर्मा रूम की खिड़की से बाहर लटककर ये फोटोज़ क्लिक करवाती नजर आ रहीं हैं।बता दें कि, अदा शर्मा के बैकग्राउंड में पहाड़ नजर आ रहे हैं, जिससे पता चलता है कि वो किसी हिल स्टेशन पर वेकेशन एंजॉय करने पहुंचीं हैं।
इस डीप नेक पोल्का डॉट्स वाली ड्रेस में अदा शर्मा बेहद प्यारी लग रही हैं।इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अदा शर्मा ने इन्हें कैप्शन दिया – विंडो वुमन: द क्रॉनिकल्स डिस्क्लेमर: गोरिल्ला सुपरविज़न के बिना इसे ना आजमाएं। अदा शर्मा की इन तस्वीरों पर उनके फैन्स – मेरे सामने वाली खिड़की में एक चांद का टुकड़ा रहता है और गिर जाओगे नीचे जैसे फनी कमेंट्स के साथ उनकी तारीफ करते भी नजर आ रहे हैं।