लीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है. ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर कुछ साल पहले बड़ी खबर सामने आई थी. जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस को पनामा पेपर्स मामले में ED की ओर से समन भेजा गया था. एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया था. ऐश्वर्या का पनामा पेपर्स पर नाम आने से अमिताभ के घर में हल्ला मच गया था.
सूत्रों के मुताबिक ED ने ऐश्वर्या रॉय से सवाल पूछने की लिस्ट तैयार की थी. ऐश्वर्या ही नहीं उनके ससुर अमिताभ बच्चन सहित कई बड़ी हस्तियों के नाम पनामा मामले में आया था. इन सभी लोगों पर टैक्स की धोखाधड़ी के आरोप लगे थे.
जानकारी के मुताबिक पनामा पेपर लीक मामले में एक कंपनी के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे.ये डेटा जर्मन न्यूजपेपर Süddeutsche Zeitung (SZ) ने Panama Papers नाम से 3 अप्रैल 2016 को रिलीज किया था. इसमें 190 से ज्यादा देशों के राजनेता, बिजनेसमैन, सिलेब्रिटी के नाम शामिल थे, जिनपर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे थे. इसमें 1977 से 2015 के अंत तक की जानकारी दी गई थी.
फिल्मी सितारों और उद्योगपतियों सहित 500 भारतीयों का नाम शामिल था. ऐश्वर्या राय देश के बाहर एक कंपनी के डायरेक्टर और शेयर होल्डर थी. ऐश्वर्या के अलावा उनके पिता, माँ और भाई भी कंपनी में उनके पार्टनर थे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में बताया था कि पनामा पेपर लीक मामले में भारत से संबंधित लोगों का कुल 20,000 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का पता चला है.
ऐश्वर्या राय बच्चन को समन जारी किया गया था जिसमें उन्हें 15 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया था लेकिन ऐश्वर्या ने तब मेल के जरिए अपना जवाब भेजा था. इसके बाद अब उन्हें दोबारा समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. अब देखना होगा कि ऐश्वर्या राय क्या बयान देती हैं.