मिस स्लोवाकिया का खिताब जीत चुकीं वेरोनिका बताती हैं कि वह अपने शरीर पर बचपन से ही काफी ज्यादा ध्यान देती थीं.बचपन से ही अपनी बॉडी मसल्स को अच्छे से डेवलप करने के लिए वो लगातार वर्कआउट करती थीं.
वेरोनिका का मानना है कि इसी वजह से उनके फिगर को अच्छा आकार यानी शेप मिला.वेरोनिका बताती हैं कि उनके फिगर को लोग फेक बोलते हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर उन्हें ट्रोल किया जाता है. मॉडल का यहां तक कहना है कि लड़कियां उनसे जलती हैं कि कहीं वो उनके ब्यॉयफ्रेंड ना चुरा लें.
हालांकि मॉडल वेरोनिका राजेक अपनी खूबसूरती को ईश्वर का उपहार मानती हैं.वेरोनिका का कहना है कि लोग उनकी बातों पर विश्वास करें. क्योंकि वह झूठ नहीं बोलती हैं.
वेरोनिका कहती हैं कि वे एक छोटे और गरीब देश की रहने वाली हैं और लोगों को यह समझना चाहिए कि आज मैं जहां हूं वहां पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी है.वेरोनिका ऑस्ट्रिया के विएना की रहने वाली है. जो सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.