बॉलीवुड को एक से बढ़ कर एक हिट फिल्मे देने बाली अनुष्का शर्मा आजकल सुर्खियों में बहुत कम रहती है। धर्मा प्रोडक्शन के मालिक और फिल्म निर्माता कारन जौहर ने अपना 50बा जन्मदिन बुध बार को मनाया है। उनके जन्मदिन की पार्टी में टीवी सीरियल , बॉलीवुड , टॉलीवूड के अभिनेता और अभिनेत्रियां इन्वाइट थी। इस पार्टी में Anushka Sharma भी उपस्तिथि रही। पार्टी में अनुष्का शर्मा को देखने बाले के होश उड़ गए।
अनुष्का शर्मा का फैशन टेस्ट अन्य अभिनेत्रियों से अलग होता है। अनुष्का शर्मा ने पार्टी में कीहोल के साथ एक कटआउट ब्लैक गाउन पहना था। जिसकी नेकदीप थी। और लाइट मेकअप के अनुष्का शर्मा बिलकुल परपेक्ट लग रही थी।
Anushka Sharma पार्टी वीडियो
कारन जौहर की पार्टी के वीडियो बहुत से Youtube चैनल और सोशल मीडिया पर उपलोड किये है जो की इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे है अनुष्का शर्मा का वीडियो में Fimly Fame नाम के Youtube चैनल पर अपलोड किया है है। जिसे अभी तक लाखो लोगो दुबारा देखा गया और वीडियो अभी भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखे –
Pooja Hegde हॉट एंड बोल्ड अबतार
कारन जौहर की जन्मदिन में बॉलीवुड के साथ टॉलीवूड के अभिनेता और अभिनत्रियों ने शिरकत की। पार्टी में ग्लैमर का फुल तड़का था। जहा भी देखो एक से बढ़ कर एक हसीना थी। इसी पार्टी में Pooja Hegde का हॉट और बोल्ड लुक देखने को मिला। जिसने ने Pooja Hegde को पार्टी में देखा बह देखता ही रह गया है। पूजा हेगड़े ने गोल्डन ऑउटफिट के साथ लोगो ध्यान अपनी और आकर्षित किया।
पार्टी में उपस्तिथि रहे स्टार
जौहर ने 50वें बर्थडे पार्टी में ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में रानी मुखर्जी से लेकर सलमान खान, काजोल, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, गौरी खान, ट्विंकल खन्ना, जूही चावला, रवीना टंडन से लेकर शनाया कपूर समेत तमाम स्टार्स ने शिरकत की।