Archana Rajput की तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नज़र, देखिए बोल्ड अंदाज़

टीवी सीरियल बहू हमारी रजनीकांत में नजर आ चुकीं अर्चना सिंह राजपूत ने तेलुगू फिल्म महाप्रस्थानम से डेब्यू किया था।इंडस्ट्री के दिल पर राज कर रही अर्चना ने महाप्रस्थानम फिल्म में तनीश और कबीर दूहन सिंह के साथ हुनर का परचम लहराया।

Archana Rajput की तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नज़र, देखिए बोल्ड अंदाज़

अर्चना सिंह राजपूत की डेब्यू फिल्म महाप्रस्थानम एक गैंगस्टर ड्रामा पर आधारित थी, जिसमें भरपूर एक्शन और सीक्वेंस की कड़ी बनाई गई थी।महाप्रस्थानम मूवी में अर्चना सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी, दर्शकों का बहुत प्यार मिला था।
महाप्रस्थानम फिल्म में एक्शन के साथ-साथ दो आइटम नंबर गाने भी थे।

Archana Rajput की तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नज़र, देखिए बोल्ड अंदाज़

वन इंडिया हिंदी से खास बातचीत में अर्चना ने बताया कि उन्होंने पहले कभी आइटम नंबर सॉन्ग पर काम नहीं किया था पहली बार तेलुगू इंडस्ट्री के लिए दांव आज़माई थी।अर्चना सिंह ने बताया कि उनके लिए रोल काफी चैलेंजिंग था, भाषा की वजह से काफी परेशानी हुई थी। लेकिन उन्होंने सारी परेशानियों पर जीत हासिल करते हुए शानदार जलवा बिखेरा।

Archana Rajput की तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नज़र, देखिए बोल्ड अंदाज़

टी-सीरीज़ के सिज़लिंग एल्बम ‘भीगी रात में’ गाने में भी अभिनेत्री अर्चना सिंह राजपूत नज़र आ चुकी हैं।इस रोमांटिक गाने को बारिश के मौसम को ध्यान में रखकर बनाया गया था।अर्चना सिंह राजपूत ने शूटिंग के अनुभव शेयर करते हुए बताया कि एक्टिंग का दौर मस्ती और आनंद से भरा हुआ था। इस दौरान कई नई चीज़े सीखने को मिली।अर्चना ने बताया कि वह आर्य बब्बर के साथ The last page of diary में नज़र आने वाली है। जो कि बहुत बड़े OTT प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली है।

Archana Rajput की तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नज़र, देखिए बोल्ड अंदाज़

Archana Rajput की तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नज़र, देखिए बोल्ड अंदाज़

Archana Rajput की तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नज़र, देखिए बोल्ड अंदाज़

Archana Rajput की तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नज़र, देखिए बोल्ड अंदाज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *