डोरियों पर टिकी ड्रेस पहन निकली इस हसीना ने लूटे दिल, पर इस वजह से करा ली सरेआम Insult!

अवनीत कौर को आज मुंबई में स्पॉट किया गया जहां वो ऑफ व्हाइट ड्रेस में दिखीं तो देखने वाले बस देखते ही रह गए. खुली जुल्फें, सिर पर लगा काला चश्मा, पर्स और हाई हील्स में अवनीत का स्वैग देखते ही बन रहा था. अवनीत के इस स्टाइल को पैपराजी ने कैमरों में कैद कर लिया.
बैकलेस ड्रेस में ढाया कहर
महज 20 साल की उम्र में अवनीत काफी पॉपुलर हैं और छोटे पर्दे की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार हो चुकी हैं जिनके पास इस वक्त दौलत और शोहरत दोनों है. काफी बोल्ड एक्ट्रेस में गिनी जाने वालीं अवनीत ने इस बैकलेस ड्रेस में फिर से हॉटनेस का तड़का लगा दिया.
स्टाइल में दिखी हसीना
वहीं इतने स्टाइल में होने के बावजूद अवनीत ट्रोल होने से नहीं बच सकीं. दरअसल, नासमझी में उनसे एक गलती हो गई. पैपराजी ने उनसे बिग बॉस को लेकर सवाल पूछा था तो उन्होंने कहा कि वो शो को फॉलो नहीं करती हैं. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आप किसे सपोर्ट करेंगी तो उन्होंने एमसी स्टेन का नाम ले लिया. क्योंकि वो अच्छा खेल रहे हैं.
हो गईं ट्रोल
ऐसे में अब लोग ये पूछ रहे हैं कि जब वो शो को फॉलो ही नहीं करतीं तो भला उन्हें कैसे पता कि स्टेन अच्छा खेल रहे हैं या नहीं. लिहाजा लोगों ने उनकी इस बात को पकड़ा और उन्हें ट्रोल करते हुए फेक कहने में भी देर नहीं लगाई.
बॉलीवुड में डेब्यू जल्द
अवनीत अब छोटे पर्दे के बाद बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं. वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ टीकू वेड्स शेरू में नजर आने वाली हैं. जिसमें उनकी जोड़ी उम्र में उनसे काफी बड़े एक्टर के साथ जमाई गई है.