एक्ट्रेस लीजा हेडन ने कंगना रनौत की ‘क्वीन’ के अलावा ‘हाउसफुल 3’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. फैंस भी लीजा की खूबसूरती पर फिदा हैं. आपको बता दें कि लीजा तीसरी बार मां बनी हैं. लेकिन तीन बच्चों की मां बनने के बाद भी लीजा की फिटनेस देखने लायक है. खैर, लीजा इन दिनों अपने बच्चों के साथ वक्त बिता रही हैं. वहीं, उनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें वो लहरों से खेलती हुई नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
मोनोकनी पहन यूं दिखीं लीजा
लीजा हेडन ने 29 अक्टूबर 2016 में डिनो लालवानी से शादी की थी. अब दोनों तीन बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं. वहीं, फिल्मों में अपनी हॉटनेस से लोगों का दिल धड़काने वाली लीजा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अब इंटरनेट पर उनके कुछ पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वो सर्फिंग करती दिख रही हैं. लीजा बड़ी खूबसूरती से पानी की लहरों से खेल रही हैं. फैंस को लीजा का ये बिंदास अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
इस फिल्म से की थी लीजा ने शुरूआत
लीजा हेडन ने सोनम कपूर के साथ फिल्म ‘आइशा’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा लीजा ‘हाउसफुल 3’, ‘द शौकीन्स’, रास्कल्स, ‘क्वीन’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा लीजा एक मशहूर मॉडल हैं, वो कई बड़े ब्रॉन्ड्स का फेस बन चुकी हैं. आपको बता दें कि लीजा हेडन (Lisa Haydon) एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं.