रश्मि देसाई इन दिनों सोलो ट्रिप को एंजॉय कर रही हैं लेकिन अपनी पोस्ट के जरिए फैंस से वे हर दिन कनेक्ट रहती हैं. भोजपुरी फिल्मों से लेकर टीवी की दुनिया में अभिनय का जलवा बिखर चुकीं एक्ट्रेस डेली अपनी किसी न किसी पोस्ट से लोगों का अटेंशन लेती हैं.
रश्मि देसाई ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट कुछ नए पिक्चर्स शेयर किए हैं जिनमें वे कॉफी मग हाथ में लिए नजर आ रही हैं.एक्ट्रेस का ये अंदाज देखकर ऐसा लगता है कि वे अपनी सिंगल लाइफ में ज्यादा खुश हैं.
रश्मि ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, कॉफी मग के बिना नहीं…उनकी लाइफ में ये वो चीज है जो उन्हें बहुत पसंद है और इसी के सहारे वे अपनी लाइफ हर मोमेंट को एंजॉय करती हैं. अभिनेत्री पहाड़ों के बीच से निकले किसी दरिया के लोकेशन पर दिख रही हैं.
रश्मि ने कैप्शन के साथ #explore #solotrip #girlswannahavefun #love #hollywood #sf #losangeles #rashamidesai #RDInLA जैसे हैशटैग दिए हैं. इससे पहले उन्होंने सन किस्ड वाली क्यूट पिक्चर्स शेयर की थीं. पर्पल कलर की हुडी में एक्ट्रेस यहां के ठंडे मौसम का लुत्फ उठाते देखी जा सकती हैं.