बॉलीवुड फिल्मों में हमने अब तक कई एक से बढ़कर एक स्टार देखें है. उनके अभिनय को देखा है. इन सुपरस्टार के दम पर ही फिल्मे चलती है. फिल्म की पूरी कहानी में नायक को ही केंद्रित किया जाता है. लेकिन हम इन सब में एक बात भूल जाते है. हीरो को हीरो कौन बनाता है. हीरो खुद या फिल्म का डायरेक्टर. या फिर इनमे से कोई नहीं. इन सब से ज्यादा इंपोर्टेंस होती है फिल्म में मौजूद विलेन की भूमिका. जी हां विलेन की ही. जरा सोचिये अगर फिल्म में विलेन नहीं होगा तो हीरो का काम आखिर होगा ही क्या फिल्म में.
View this post on Instagram
बॉलीवुड में हमने एक से बढ़कर विलेन देखें है. इन्ही विलेन में से एक विलेन ऐसा भी था जिसके नाम से सेट पर मौजूद अभिनेत्रियां भी डर जाती है. हम बात कर रहे है खलनायक रंजीत के बारे में. एक समय ऐसा भी था जब लोग रंजीत का नाम सुनकर ही डर जाया करते थे. मगर रंजीत अपनी रियल लाइफ में काफी फन लविंग इंसान है. रंजीत यानी गोपाल बेदी फिल्मों में जिस तरह का किरदार निभाते थे असल जिंदगी में वह उतने ही अलग है.
View this post on Instagram
रंजीत की निजी जिंदगी काफी सरल रही और वह एक परफेक्ट फैमिली मैन हैं. रंजीत की एक बेटी है, जो लाइमलाइट और फिल्मी दुनिया से तो काफी दूर रहती है, लेकिन किसी एक्ट्रेस से कम भी नहीं लगती हैं. आज हम आपको इस अभिनेता की बेटी दिव्यांका बेदी के बारे में बता रहे है.
दिव्यांका अपनी फैमिली के काफी क्लोज हैं और पापा-मम्मी के साथ काफी वक्त बिताती हैं. बॉलीवुड से दूर रहने वाली रंजीत की बेटी दिव्यांका बेदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. अभिनेता रंजीत भी सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी बेटी के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते है. इसके साथ ही दिव्यांका भी अपनी जिंदगी से जुड़ी हुई हर बात अपने फैंस के साथ शेयर करती है.
फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा हैं दिव्यांका
रंजीत की बेटी बॉलीवुड से दूर रहकर भी बॉलीवुड से रिश्ता रखती है. दिव्यांका बेदी एक फैशन डिजाइनर के रूप में काम करती है. ये तो जग जाहिर है जहां फिल्म इंडस्ट्री वहां फैशन और जहां फैशन वहां बॉलीवुड ऐसे में दिव्यांका कई सेलेब्स के साथ काम करती रहती है.
दिव्यांका बेदी फैशन डिजाइनिंग के साथ-साथ ज्वैलरी डिजाइन भी करती हैं. दिव्यांगा के इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी ज्वैलरी डिजाइनिंग की तस्वीरें देखी जा सकती है. इसमें वह एक मॉडल पर अपनी फैंसी बीड ज्वैलरी सेट करती नजर आती है. इसके साथ ही दिव्यांका बेदी एक फिटनेस फ्रीक भी हैं. दिव्यांका के पिता रंजीत ने कुछ दिनों पहले बेटी का फिटनेस वीडियो पोस्ट किया था. दिव्यांका खुद भी अपनी जिम करती हुए तस्वीर सभी के साथ शेयर करती रहती है. दिव्यांका योगिनी भी मतलब वे योग भी खूब करती हैं.रंजीत की बेटी दिव्यांका बेदी का निकनेम भी बड़ा प्यारा है. दिव्यांका का निकनेम गिगी है. दिव्यांका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना नाम सभी के साथ शेयर किया था.