बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस जहां भी जाती हर कोई उनकी खूबसूरती और सादगी का कायल दिखाई देता है. कृति को देखते ही उनके फैंस उनके साथ सेल्फी की डिमांड करते हैं जिसे एक्ट्रेस कई बार पूरा भी करती दिखाई देती हैं. अब एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिला और कृति सैनन का इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा है कृति सैनन का वीडियो
दरअसल, हाल ही में मुंबई में मुदित खेतान के शानदार बर्थडे बैश हुआ. इस बर्थडे पार्टी में बी टाउनव के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की और गेस्ट लिस्ट में अभिनेत्री कृति सैनन का नाम भी शामिल था. पार्टी में शॉर्ट वन पीस ड्रेस में शिरकत करने के लिए पहुंची कृति की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने एक फैन को खुश करने के लिए खुश करने के लिए अपने छोटी ड्रेस की भी परवार नहीं की और बीच सड़क पर उसके लिए नीचे बैठ गईं.
View this post on Instagram
सेल्फी लेने के लिए छोटी ड्रेस में नीचे बैठीं कृति सैनन
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस के पास उनका एक फैंस सेल्फी की डिमांस के साथ आया और ये बौना था इसके बाद कृति ने जो किया उसकी हर तरफ तारीफें हो रही हैं. कृति सैनन अपने इस बौने फैंस के साथ खूबसूरत सेल्फी लेने के लिए हाई हील्स और छोटी ड्रेस की परवार किए बिना बीच सड़क पर ही नीचे बैठ गईं. तमाम टैंटरम से दूर कृति के इस अंदाज की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें हो रही हैं.
कृति सैनन का खूबसूरत लुक
एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो कृति सैनन इस दौरान गोल्डन कलर की शॉर्ट वन पीस ड्रेस में काफी बिंदास अंदाज में इस पार्टी में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ब्राइट मेकअप और बालों के जूड़े के साथ अपने लुक को पूरा किया साथ ही हाई हील्स भी उनके इस लुक में चार चांद लगाती दिखाई दीं. बता दें कि कृति सैनन का हाईट पांच फुट साढ़े आठ इंच है और वो बॉलीवुड की सबसे लंबी हीरोइनों में शुमार हैं.