कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) पहली बार रेड कार्पेट पर वॉक करने पहुंचीं, लेकिन वहां पहुंचने से पहले उनके साथ बहुत बड़ी अनहोनी हो गईं, जिसकी वजह से पूजा और उनकी पूरी टीम बेहद परेशान हो गई थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया है.
साउथ फिल्म को साथ बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों को दिलों में राज करने वालं एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival) में रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाकर सुर्खियां बटौर लीं. पूजा के लिए कान्स 2022 ऐसा इवेंट रहा, जिसको शायद वह कभी भी नहीं भूला पाएंगी. सोशल मीडिया पर अपनी लाजवाब तस्वीरों को शेयर करने के साथ उन्होंने ऐसे शॉकिंग खुलासा किया है, जिसके बाद आप भी कहेंगे… OMG.
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में पूजा हेगड़े पहली बार रेड कार्पेट पर वॉक करने पहुंचीं, लेकिन वहां पहुंचने से पहले उनके साथ बहुत बड़ी अनहोनी हो गईं, जिसकी वजह से पूजा और उनकी पूरी टीम बेहद परेशान हो गई थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात का खुलासा किया है.
फिल्म कंपैनियन संग बातचीत में पूजा हेगड़े ने खुलासा किया कि कान्स 2022 के रेड कार्पेट पर जाने से पहले उन्हें पता चला कि उनका एक सूटकेस खो गया है और चिंता और परेशानी इसलिए बढ़ गई थी, क्योंकि इसी बैग में उनकी ड्रेस, मेकअप का सभी सामान रखा हुआ था. पूजा ने बताया कि ये बैग पैरिस में कही छूट गया. लेकिन शुक्र इस बात का रहा कि मैं अपने साथ कुछ रियल जूलरी लाई थी, जो मैं इंडिया से ही लाई थी, जिसको फिर मैंने पहना.
एक्ट्रेस ने बातचीत में बताया कि हमारे पास रोने तक का समय नहीं था. पूजा ने कहा, मुझे लगता है कि मेरी मैनेजर सबसे ज्यादा पैनिक कर रही थी. मैंने कहा कि चलो ठीक है, गाड़ी में बैठते हैं, कुछ फिटिंग्स ट्राई करते हैं. मैं आउटफिट फिगरआउट कर रही थी और मेरी टीम मेरे साथ थी.
पूजा हेगड़े ने कहा कि मेरी टीम भागदौड़ करके नए हेयर प्रोडक्ट्स, मेकअप लेकर आई. सभी लोग टाइम देखकर काम कर रहे थे. हमने न लंच किया न ब्रेकफास्ट. पूरे दिन का पहला मील रात में रेड कार्पेट की वॉक के बाद खाया इसलिए ये काफी हेक्टिक हो गया था.
बैग खोने तक ही नहीं एक्ट्रेस ने आगे बताया और क्या हुआ. पूजा ने बताया, ‘मेरे हेयरस्टाइलिस्ट को फूड प्वॉइजनिंग हो गई थी, लेकिन वह मेरे बाल बना रहा था. मेरे पास बेहतरीन टीम और मैं यहां उन लोगों की वजह से हूं.’
पूजा ने बातचीत में कहा कि मेरे मेकअप आर्टिस्ट ने मेरे पास आकर कहा हमने चेक किया है, आपका एक बैग था तो मैंने कहा नहीं दो बैग थे, लेकिन फिर हमें पता चला एक बैग इंडिया में ही कार में छूट गया और दूसरा यहां…और मैं कह रही क्या हो रहा है यहां मेरे साथ? एक्ट्रेस ने कहा मैं उस वक्त सच में दुखी हो गई थी. लेकिन खुशी इस बात की हैं कि रेड कार्पेट पर सबकुछ अच्छे से हो गया. आपको बता दें कि पूजा हेगड़े भारत के 11 मेंबर डेलिगेशन में शामिल रही. इन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में भारत को रीप्रिजेंट किया.