कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट के लिए दीपिका पादुकोण ऑरेंज ट्रेल गाउन चुना. इस आउटफिट में वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं, लेकिन इस ट्रेल गाउन ड्रेस में उनका कॉन्फिडेंस बहुत ही कम दिखा. वह रेड कार्पेट पर लड़खड़ाती हुई नजर आईं. यहां देखिए उनकी तस्वीरें
दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल के इस सीजन में जूरी मेंबर हैं. वह इस सीजन में लगभग हर दिन रेड कार्पेट वॉक करती नजर आ रही हैं. उन्होंने अबतक अपनी पब्लिक अपीयरेंस को अबतक कंफर्ट और सिंपल रखा है. लेकिन उनका लेटेस्ट रेड कार्पेट लुक को वह सही से कैरी नहीं कर पाईं.
दीपिका पादुकोण ने रेड कार्पेट के लिए वह एक ट्रेल के साथ बड़ा ओरेंज गाउन पहन कर आई थीं. उन्हें रेड कार्पेट पर ट्रेल के साथ फिगर-हगिंग पीस में चलने में परेशानी का सामना करते देखा गया.फिल्म ल’इनोसेंट की स्क्रीनिंग में शामिल होने के दौरान दीपिका ने अपने साथी जूरी सदस्यों के साथ पोज दिए. ट्रेल गाउन में दीपिका बेहद खूबसूरत दिखीं.
दीपिका पादुकोण की ड्रेस पर कई प्लीटेड थे लेकिन उन्हें अपनी ट्रेल के साथ स्ट्रगल करना पड़ा. जब-जब वह थोड़ा चलती, तो उन्हें अपनी ट्रेल को बैक पर लाने के लिए बार-बार झुकते देखा गया. इतना ही नहीं, वह अपने आउटफिट में परेशानी के साथ चलती भी दिखीं. ड्रेस की वजह से रेड कार्पेट की सीढ़िया चढ़ने में उन्हें स्ट्रगल करते देखा गया.
दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी फ्रेंच रिवेरा के पास वाली तस्वीरें शेयर की. दीपिका इन तस्वीरों पर सबसे पहले कमेंट कर तारीफ की.रणवीर सिंह ने कमेंट में आंखों में प्यार, दिल और हैट्स ऑफ वाले इमोजी के साथ लिखा,”यह सब कुछ है!” नेहा धूपिया ने उन्हें स्टनिंग बताया. दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल के आखिरी तक रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगी.