डीपनेक चोली में जाह्नवी कपूर ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में लूट ली महफिल, साथ में दिखी बहन खुशी भी पड़ गईं फीकी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में जाह्नवी कपूर ने जैसे ही एंट्री ली तो मानों वक्त जैसे थम गया. एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देख पैपराजी बस देखते ही रह गए और एक्ट्रेस के लुक को लगातार कैमरे में कैद करते रहे.
फ्लॉन्ट की डीपनेक चोली
जाह्नवी ने इस खास दिन पर ग्रे कलर का हैवी सीक्वेंस वर्क का लहंगा चोली पहना. अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली जाह्नवी इस बार भी हॉटनेस का तड़का लगाने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटीं.
हटाए नहीं हटेगी नजर
जाह्नवी कपूर ने लहंगे की चोली इतनी ज्यादा छोटी और रिवीलिंग पहनी कि वो उनके लुक को बोल्ड बना रहा था. एक्ट्रेस की चोली ना केवल बैकलेस थी बल्कि इसका गला भी इतना ज्यादा डीप था कि सब कुछ कैमरे में कैद हो रहा था.
खुशी कपूर भी लगीं खूबसूरत
अपने लुक को जाह्नवी ने हैवी इयररिंग्स, सटल मेकअप और ओपन हेयर के साथ पूरा किया. वहीं जाह्नवी की बहन और बॉलीवुड में जल्द डेब्यू करने वाली खुशी कपूर व्हाइट कलर के लहंगा चोली में अपनी बहन जाह्नवी को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आईं.
बहन को दी कड़ी टक्कर
खुशी कपूर ने छोटी से और फ्रंट साइड से रिवीलिंग चोली पहनी. इसके साथ ही गले में चोकर, कान में छोटे इयररिंग्स और हाथ में मोतियों से जड़ा हुआ व्हाइट कलर का हैंडबैग कैरी किया.