कान्स फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय का रेड कार्पेट पर जलवा रहा. दीपिका कान्स के 75वें एडिशन में भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं. वह कान्स 2022 की 8 सदस्यों वाली जूरी की एक सदस्य हैं. भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ दिया गया. कान्स में भारतीय सेलेब्स का डंका बज रहा है. ऐसे में ऐश्वर्या और दीपिका पादुकोण रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल जीत रहे हैं.
दीपिका पादुकोण ने कान्स के तीसरे दिन एक हर्ट रेड कलर का ऑफ शॉल्डर गाउन चुना. इसे उन्होंने एक खूबसूरत डायमंड नेकपीस के साथ पेयर किया.दीपिका पादुकोण ने कान्स को लुक कंप्लीट करने के लिए अपने बालों को एक बन में बांध हुआ था. दीपिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इन तस्वीरों को शेयर किया है.
दीपिका पादुकोण को इन तस्वीरों फ्रेंच रिवेरा के पास अपनी दिलकश अदाओं से भरे पोज देते हुए देखा जा सकता है. दीपिका पादुकोण रेड गाउन बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके बैकग्राउंड में फ्रेंच रिवेरा और साफ नीला आसमान उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.
इससे पहले दीपिका ने इच्छा जताई थी कि किसी दिन कान्स फिल्म फेस्टिवल की मेजबानी भारत करेगा. उनका कहना था कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में प्रतिभाशाली लोग हैं और उनके पास क्षमता भी है. वहीं, ऐश्वर्या राय बच्च ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरत अदाएं दिखाईं और पैपराजी को जमकर पोज दिए.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने स्टनिंग लुक और स्टाइलिश अंदाज से सबको हैरान कर दिया. एक दिन पहले उन्हें कान्स लुक के लिए ट्रोल किया गया था. लेकिन इस स्टाइलिश ने लोगों की बोलती बंद कर दी. ऐश्वर्या राय बच्चन पर्पल कलर के शिमरी आउटफिट में दिखीं. उन्होंने कान्स में मौजूद ऑडियंस का रेड कार्पेट से अभिवादन भी किया.