धार्मिक टीवी शो ‘देवों के देव महादेव’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस शो में ‘पार्वती’ के रूप में नजर आईं सोनारिका भदोरिया की एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती की भी खूब तारीफ हुई। सोनारिका आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। इन दिनों सोनारिका खबरों में हैं। उन्होंने एक शॉकिंग खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें एक शो का पेमेंट अभी तक नहीं मिला है। तीन साल हो चुके लेकिन उनके काम के 70 लाख रुपए अभी तक नहीं दिए गए। सोनारिका ने ये आरोप किस पर और कौन से सीरियल को लेकर लगाया है वो सब आगे जानेंगे। इसके साथ ही अदाकारा की कुछ ग्लैमरस तस्वीर पर भी नजर डालते हैं…
ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न ड्रेस में सोनारिका अच्छी लगती हैं। वो परफेक्ट फिगर की स्वामिनी हैं। अपने फिटनेस को बनाए रखने के लिए वो लगातार योगा और जिम भी करती हैं।सोनारिका के हर रूप को देखकर उनके फैंस क्रेजी हो जाते हैं। ‘देवों के देव महादेव’फेम जब अपनी हुस्न का जादू दिखाती हैं तो लाइक्स और कमेंट की बरसात हो जाती है।
सोनारिका साल 2015 में तेलुगु फिल्म Jadoogadu से करियर की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कई तमिल और तेलगु फिल्म की। सोनारिका हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वो वो 2016 में सांसें नाम की एक फिल्म में नजर आई थीं। ये एक हॉरर फिल्म थी।
लेकिन उनकी असली पहचान टीवी सीरियल देवों के देव महादेव से हुई। पार्वती और आदिशक्ति का किरदार निभाकर वो हर घर में पहुंच गई। इसके अलावा टीवी शो इश्क में मरजावां में भी नजर आईं।सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सोनारिका ने इस समय इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है। वह आखिरी बार 2019 में सीरियल में नजर आईं थीं।
सोनारिका ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा कि वो कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो दास्तान-ए-मोहब्बत के लिए शूट किया। उन्हें इस शो में काम करते हुए तीन साल हो गए। लेकिन उनके इसके पैसे नहीं मिले।अदाकारा ने आगे बताया कि 70 लाख रुपए अभी तक नहीं दिए गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि शो में काम करने वाले बाकी कलाकारों का भी भुगतान नहीं किया गया है। शो के लिए उन्होंने कोरोना से पहले शूटिंग पूरी की थी मगर अभी तक सीरियल रिलीज नहीं किया गया है।
यानी की अभिनेत्री इतने लंबे वक्त से टीवी से दूर है उसके पीछे वजह यह है। उन्होंने टीवी सीरियल के लिए शूटिंग तो की, लेकिन वो अभी तक प्रसारित नहीं किया गया है। अदाकारा की मानें तो वो अभी एक वेब सीरीज के लिए काम कर रही हैं।