तेलगु मूवी से अपने करियर की शुरुआत करने अभिनेत्री आज बॉलीवुड पर राज करती है। अभिनेत्री को पहला ब्रेक भूषण कुमार ने दिया , जो की आज उनका पति भी है। Divya Khosla Kumar फाल्गुनी पाठक द्वारा गाए गए पॉप गीत “अय्यो रामा” के एक वीडियो में भी दिखाई दीं। उन्होंने उसी वर्ष फिल्म अब तुम्हारे हवाला वतन साथियो के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। बर्तमान में T-Series कम्पनी की चेयरमैन है। इसके इलाबा दिव्या खोसला कुमार विज्ञापनों में वीडियो सॉन्ग्स में , में दिखाई देती है।
Divya Khosla Kumar भले हो बहुत खूबसूरत और हॉट & बोल्ड है। परन्तु बह एक असफल अभिनेत्री मानी जाती है। उम्र का आकड़ा तो दिव्या खोसला कुमार ने 30 से पार कर लिया है परन्तु अपने बोल्ड और हॉट अंदाज़ से अभी भी अपने फेन्स के दिलो पर राज करती है। दिव्या सोशल पर एक्टिव रहती है। उनके एक इंस्टाग्राम पोस्ट से सोशल मीडिया पर आग लग जाती है।
Divya Khosla Kumar बहुत ही आकर्षक लग रही है गोल्डन ऑउटफिट में
दिव्या खोसला कुमार अपने हॉट & बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जाती है। जब भी उनको स्पॉट किया जाता है तो उनके ड्रेसनिंग सेन्स की चर्चा होती है अभी हाल में ही दिव्या खोसला कुमार को ‘डिजाइनर’ सांग की सक्सेस पर देखा गया। जहा पर उनकी ड्रेसिंग को देख फेन्स बेकाबू हो गए थे।
दिव्या खोसला कुमार क्लैड लुक बाली गोल्डन ड्रेस कैरी की थी। स्टेज पर अपने पति भूषण कुमार के साथ खड़ी थी। सभी नज़रे दिव्या खोसला कुमार पर ही टिकी थी। इस टेक्सचर्ड आउटफिट की लेंथ घुटने तक थी, तो वहीं हेमलाइन को ए-सिमैट्रिकल रखा गया था। इतना ही नहीं इसमें साइड में स्लिट्स भी डाली गई थीं। इसे पहनने के बाद स्लिम एंड कर्वी बॉडी फ्रेम की ये मालकिन बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव लगी। आप वीडियो में देख सकते है।