टीवी एक्ट्रेस (TV Actress) दिव्यांका त्रिपाठी आज किसी पहचान की मोहताज़ नहीं हैं. दिव्यांका का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. एक्ट्रेस टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से भी एक हैं. आज दिव्यांका के पास शोहरत की कोई कमी नहीं है, लेकिन करियर के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस ने काफी स्ट्रगल किया है. दिव्यांका त्रिपाठी आज करोड़ों की मालकिन हैं और उनके इस लग्जरी लाइफस्टाइल में बंगला, गाड़ी सब शामिल है
दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत बनूं टीवी सीरियल ‘मैं तेरी दुल्हन’ से की थी. इस शो के लिए इंडियन टेलिविजन अकादमी अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है. अब एक्ट्रेस खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुकी हैं
दिव्यांका त्रिपाठी ने मुंबई में एक आलिशान बंगला बनाया है. जिसकी कीमत भी करोडों में हैं. इस घर को दिव्यांका और उनके पति ने बेहद ही खूबसूरती से सजाया है.दिव्यांका (Divyanka Tripathi) के घर में प्राइवेट टैरेस से लेकर खूबसूरती बालकनी है जहां से मुंबई का दिलकश नजारा दिखाई देता है.
दिव्यांका त्रिपाठी को गाड़ियों का भी खूब शौक रखती है, यहीं वजह है कि उनके पास लग्ज़री गाड़ियों का भी अच्छा खासा कलेक्शन है.दिव्यांका त्रिपाठी की फीस भी इन सालों में काफी बढ़ चुकी है. अब वो एक एपिसोड के डेढ़ लाख रुपए तक चार्ज करती हैं.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2021 में दिव्यांका त्रिपाठी की नेटवर्थ 37 करोड़ रुपए थी. जो की वक्त के साथ बढ़ती ही जा रही है.