इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म का बोलबाला है. ओटीटी पर आए दिन ऐसी तमाम फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं जिन्होंने पैरेंट्स में चिंता का भाव पैदा कर दिया है. सिर्फ कुछ रुपए का सब्सक्रिप्शन लेकर लोग घर पर ही फिल्मों और वेब सीरीज का आनंद उठा सकते हैं. ओटीटी पर तरह-तरह की वेब सीरीज की भरमार है लेकिन कुछ ऐसी सीरीज भी हैं, जिन्हें देखने से पहले प्राइवेसी का ध्यान रखना पड़ता है.
इन दिनों ‘चरमसुख राजा का बाजा’ वेब सीरीज सुर्खियों में हैं लेकिन इस सीरीज को फैमिली के सामने प्ले करने की गलती ना करें.वेब सीरीज ‘चरमसुख राजा का बाजा’ हाल ही में रिलीज हुई है जो इन दिनों सुर्खियों में है. इस सीरीज में भर-भरकर बोल्ड सीन्स परोसे गए हैं. इसे देखने से पहले अपने रूम को अंदर से बंद कर लें.
इस वेब सीरीज में कलाकारों ने ऐसे-ऐसे सीन्स फिल्माए हैं, जिसे देखकर पसीने छूट जाएंगे. ‘चरमसुख राजा का बाजा’ में हर मर्यादा टूट गई है.’चरमसुख राजा का बाजा’ वेब सीरीज में हीरल रडाडिया, फिरदौस खान और हिमानी शर्मा जैसे सितारों ने काम किया है. ये सीरीज कहानी से ज्यादा अपने बोल्ड कॉन्टेंट को लेकर चर्चा में है.
मालूम हो ‘चरमसुख’ वेब सीरीज के कई सीजन आ चुके हैं, जिसमें ‘चरमसुख चॉल हाउस’, ‘चरमसुख साड़ी की दुकान’, और ‘चरमसुख मां देवरानी बेटी जेठानी’ शामिल हैं. इसके हर सीजन बोल्डनेस की सारी हदें पार हो गई हैं.