अगर टॉप भोजपुरी एक्ट्रेस की बात हो तो रानी चैटर्जी का नाम इस लिस्ट में जरूर आएगा. पिछले कुछ सालों में रानी ने अपनी अच्छी खासी फैन फोलोइंग बना ली है. ना सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री में बल्कि उनके चाहने वालों की कमी बॉलीवुड में भी नहीं है. वहीं सोशल मीडिया पर भी ये हसीना खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी वीडियो शेयर कर चर्चा में बनी रहती हैं. अब उन्होंने मेक अप वीडियो शेयर कर बताए हैं अपने ब्यूटी सीक्रेट्स.
ऐसे लगाती हैं खूबसूरती में चार चांद
मेकअप खूबसूरती को बढ़ाता है और रानी चैटर्जी तो पहले ही इतनी हसीन हैं ऐसे में मेकअप करने के बाद इनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. लेकिन हसीनों से हसीन दिखने के लिए रानी चैटर्जी किस तरह तैयार होती हैं अब उन्होंने इसकी झलक अपने फैंस को दिखाई है. सोशल मीडिया पर अपनी मेकअप वीडियो शेयर करके.
भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं रानी चैटर्जी
अभिनेत्री रानी चैटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं जो अब तक वहां के लगभग हर सुपरस्टार एक्टर के साथ नजर आ चुकी हैं. वो एक फिल्म का लाखों में चार्ज करती हैं. इसके अलावा रानी ओटीटी की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं. वो मस्तराम वेब सीरीज में नजर आई थीं जिसमें उनका रोल बेहद ही बोल्ड था. इस सीरीज में रानी के चर्चे खूब हुए.
View this post on Instagram
बयान को लेकर रहीं चर्चा में
हाल ही में रानी चैटर्जी ने बयान दिया कि भोजपुरी इंडस्ट्री में उन्हें ही काम मिलता है जो चमचागिरी करते हैं. कई साल भोजपुरी सिनेमा में काम करने के बाद ही रानी का ये गुस्सा फूट पड़ा है. उनके इस तरह के बयान की चर्चा खूब हो रही है. हालांकि रानी को सपोर्ट करने वाले भी कम नहीं हैं और कई सेलेब्स और फैंस ने उनके इस बयान का समर्थन भी किया है.