हाल ही में मुंबई में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में सितारों का जमावड़ा लगा, इस दौरान सनी लियोनी पति डेनियल संग इस इवेंट में शिरकत करती नजर आई थीं। सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस अवॉर्ड शो के लिए वियर किए अपने ड्रेसअप की कई तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें वो काफी हॉट लग रहीं हैं, यहां देखें फोटोज़।
पूरा पढ़ेंइन फोटोज़ में सनी लियोनी ब्लू कलर के डीपनेक थाई-हाई स्लिट गाउन में कहर ढाती नजर आ रहीं हैं, इस तस्वीर में दीवार के सहारे खड़े होकर पोज़ देती दिखाई दे रहीं हैं।पूरा पढ़ेंसनी लियोनी ने ग्लॉसी मेकअप के साथ अपने बालों को एक बन में बांधा और कैमरे के लिए एक से बढ़कर एक किलर पोज़ दिए।
पूरा पढ़ेंखूबसूरत सनी लियोनी ने अपने इस लुक को डायमंड नेकपीस, सिल्वर एंड ब्लू इयररिंग्स, ब्रेसलेट और रिंग्स के साथ एक्सेसराइज़ किया। पूरा पढ़ेंकमर पर हाथ रखते हुए सनी लियोनी ने अपने कर्वी फीगर को जमकर फ्लॉन्ट किया और फैन्स के दिल का चैन चुराती नजर आईं।
पूरा पढ़ेंइस तस्वीर में सनी लियोनी ने पति डेनियल संग नजर आ रहीं हैं, जिसमें वो ब्लैक पैंटसूट में बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं।आपको बता दें कि सनी लियोनी ने कई बॉलीवुड फिल्मों, आइटम सॉन्ग्स, म्यूज़िक वीडियोज़ और टीवी रिएलिटी शोज़ में काम किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सनी लियोनी ने इन्हें कैप्शन दिया – फिल्मफेयर में मेरी रात डेनियल के साथ।