हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और साउथ तक के स्टार्स ने फ्रांस में आयोजित कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes film Festival 2022) में रेड कार्पेट पर ग्लैमर का तड़का लगया. इस बार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी रेड कार्पेट पर डेब्यू किया. वहां पर हुस्न का जलवा बिखेरने के बाद वो थाइलैंड में समंदर किनारे चिल करते हुए नजर आ रही हैं.
तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो समंदर किनारे झूले में बैठे तो कभी रिजॉर्ट में पोज देते हुए नजर आ रही हैं. फोटोज में वो चिल करते हुए नजर आ रही हैं.
तमन्ना ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘मिस बी और उनकी बीच लाइफ’. उनकी पोस्ट और तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और वो तारीफों के पुल बांधते दिख रहे हैं.
अगर फोटोज में तमन्ना के लुक की बात की जाए तो इस दौरान उन्हें एक तस्वीर में जालीदार टॉप में देखा जा सकता है, साथ ही कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस को जीन्स और टॉप में देखा जा सकता है, जिसमें उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है.
इससे पहले एक्ट्रेस ने कान्स में डचेस सैटिन मरमेड गाउन में अपना ग्लैमरस अवतार दिखाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. उन्होंने ब्लैक और व्हाइट कॉम्बिनेशन की ड्रेस में महफिल लूटी ली थी. कान्स फेस्टिवल के लिए तमन्ना की ड्रेस को गौरी और नैनिका ने डिजाइन किया था. उस आउटफिट में वो कमाल की लग रही थीं. एक्ट्रेस ने पहली बार एंट्री कर लोगों का ध्यान अपनी को आकर्षित कर लिया था.
तमन्ना के फैंस ने उनके फैशन सेंस और ड्रेंसिंग सेंस की खूब तारीफ की थी. आपको बता दें कि कान्स 2022 में पूजा हेगड़े, आर माधवन, एआर रहमान, उर्वशी रौतेला, ऐश्वर्या राय जैसे कई भारतीय कलाकार नजर आए थे.
बहरहाल, अगर तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो वेंकटेश की फिल्म ‘F3’ में नजर आने वाली हैं. इसमें उनका कॉमेडी रोल लोगों को काफी जंचा था. इसका ट्रेलर वीडियो रिलीज किया जा चुका है, जिसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला था.