छोटे पर्दे की सबसे हॉट एक्ट्रेस आमना शरीफ अक्सर अपनी बोल्डनेस से सबको हैरान परेशान करती नजर आती हैं। इन हालिया तस्वीरों मे आमना शरीफ काफी हॉट लग रहीं है, तो आइए आपको दिखाते हैं उनकी ये पिक्स।
पूरा पढ़ेंइन तस्वीरों में आमना शरीफ शिमरी गोल्डन शॉर्ट ड्रेस में सोने की तरह चमचमाती नजर आ रहीं हैं, जिन पर फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। पूरा पढ़ेंफोटोज़ में आमना शरीफ एक सोफे पर बैठ एक से बढ़कर एक किलर पोज़ देती नजर आ रहीं हैं।
पूरा पढ़ेंइन तस्वीरों में आमना शरीफ की ये शोख अदाएं देक फैन्स दिल हार बैठे हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।पूरा पढ़ेंफोटोज़ में आमना शरीफ खुले बालों के साथ स्मोकी मेकअप में बला की हसीन नजर आ रहीं हैं, साथ ही वो अपनी टोंड लेग्स को फ्लॉन्ट करती नजर आ रहीं हैं।
पूरा पढ़ेंआमना शरीफ ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इन्हें कैप्शन दिया – कुछ आग से डरते हैं… कुछ बस बन जाते हैं। पूरा पढ़ेंइससे पहले आमना शरीफ इस ड्रेस में बिजलियां गिराती नजर आईं थीं।