प्रणिता अपने पहले बच्चे की डिलेवरी के आखिरी पढ़ाव पर हैं और इसी बीच उन्होंने इस पीरियड को कैमरे में बेहतर ढंग से कैप्चर कराया है. अभिनेत्री ने एक बार फिर से अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट से कुछ आकर्षक तस्वीरें पोस्ट कीं हैं.
ऑफ-शोल्डर लाइट ब्लू गाउन (Flared Gown) और वाइट हेडबैंड में हंगामा 2 स्टार काफी गॉर्जियस दिख रही हैं. उन्होंने तस्वीरों को कैप्शन दिया..मैं मैजिक के अब सबसे करीब खुद को पाती हूं. यानी वे अपने अंदर पल मासूम को काफी बेहतर तरीके से मेहसूस करती हैं, जो जल्द ही उनकी गोद में आएगा या आएगी.
पति के साथ रोमांटिक तस्वीर के कैप्शन में प्रणिता ने लिखा, प्रेम ही एक ऐसा भाव है जो एक जीवन को इस दुनिया में ला सकता है.गोद भराई की रस्म में पारंपरिक लुक के बाद अब उन्होंने डिजाइनर गाउन में ग्लैमरस लुक से जलवा बिखरेगा.
प्रणिता सुभाष, जिन्होंने 2010 में बावा के साथ तेलुगु में डेब्यु किया था और आखिरी बार वे 2019 में आई टॉलीवुड फ्लिक में बालकृष्ण के साथ नजर आई थीं. वे परेश रावल (Paresh Rawal) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के साथ हिंदी कॉमेडी फ्लिक हंगामा 2 (Hangama 2) में भी काम कर चुकी हैं.