हसीना बस फोटो से चला रही काम, डर है कहीं लोग भूल ना जाए नाम

सोशल मीडिया पर बोल्ड तस्वीरों से हलचल मचाने वालीं दिशा का क्या कहना. हसीना का अंदाज उनके चाहनेवालो की नींद चुरा लेता है. वो बिकिनी पहन तस्वीर क्या खिंचाए मानो आशिकों की शामत ही आई समझो. फिर दिल, जिगर सब घायल हो जाता है. लेकिन क्या दिशा का करियर सिर्फ सोशल मीडिया के भरोसे ही चल रहा है. ये बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि ये फिल्मों से ज्यादा इंस्टाग्राम पर नजर आती हैं जहां वो अपनी बोल्डनेस से लाइमलाइट चुरा ली जाती है.
View this post on Instagram
बोल्ड फोटो से मचाती हैं हलचल
दिशा पाटनी अपनी तस्वीरों से ही हलचल मचा देती हैं. कभी बिकिनी में तो कभी ब्रा में कभी ऑफ शॉल्डर ड्रेस में तो कभी शॉर्ट्स पहन हसीना तस्वीर शेयर करती हैं तो फिर दिसंबर में भी सोशल मीडिया का पारा बढ़ जाता है. लेकिन हैरानी की बात ये कि दिशा सिर्फ तस्वीरों के सहारे ही चल रही हैं. अगर ये तस्वीरें भी ना हो तो भला उनके करियर का क्या होगा.दिशा पाटनी अपने बिकिनी लुक्स (Disha Patani Bikini Looks) के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं. जैसे ही ये कोई हसीना पोस्ट शेयर करती हैं तो उसे वायरल होने में देर नहीं लगती. लिहाजा दिशा भी ये मौका हाथ से जाने नहीं देती.
View this post on Instagram
कैसी है प्रोफेशनल लाइफ
दिशा पाटनी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करे तो वो बिल्कुल भी ठीक नहीं चल रहा. दिशा पाटनी की राधे भी फ्लॉप रही जिसके बाद उनकी एक विलेन रिटर्न 2 रिलीज हुई जिसे भी औसत ही सराहा गया. तब से अब तक उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. दिशा की आखिरी हिट बागी 3 थी. जो 2020 में रिलीज हुई. वहीं आने वाली फिल्मों की बात करें तो दिशा की योद्धा, प्रोजेक्ट में नजर आएगीं. फिलहाल इनकी रिलीज डे फाइनल नहीं है.