दुनिया हसीनों का मेला है और इस मेले में ऐसे चेहरों की कमी नहीं जो हसीन से भी हसीन हैं. और जब बात हो दीपिका पादुकोण की तो ब्यूटी के साथ लग जाता है स्टाइल का तड़का.दीपिका पादुकोण कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 की ज्यूरी में शामिल हैं लिहाजा वो इस वक्त इस इवेंट को अटेंड करने के लिए फ्रांस में हैं और यहां इस हसीना के स्टाइल का दीदार कर हर किसी की आंखों को सुकून मिल रहा है.
अब दीपिका पादुकोण का एक और अंदाज देखने को मिला है. एक बार फिर कांस में दीपिका नजर आई हैं एक दम ट्रेडिंग फैशन में जिससे उनके चर्चे खूब हो रहे हैं. इस नए अंदाज में दीपिका की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है.
ग्रीन कलर की स्टाइलिश पैंट, फ्लावरी डिजाइनर शर्ट, मैचिंग स्कार्फ और उस पर दीपिका का कॉन्फिडेंस. कहते हैं किसी भी आउटफिट को कॉन्फिडेंस के साथ पहने तो फिर खूबसूरती और स्टाइल में चार चांद लगने तय है और इस बार दीपिका ने वहीं कर दिखाया है.
इस आउटफिट को दीपिका ने एक हैवी नेकलेस के साथ कैरी कर इसे और भी खास बना दिया है. उस मैचिंग हाई हील्स. दीपिका का ये फैशन स्टाइल हर किसी को बेहद भा रहा है. और इसलिए फ्रांस से लेकर भारत तक में दीपिका के नाम का डंका बज रहा है.
इससे पहले दीपिका कांस के ज्यूरी मेंबर्स के साथ इस अंदाज में नजर आई थीं. मल्टी कलर स्टाइलिश थाई लेंथ आउटफिट, ब्राउन बूट्स और डिजाइनर बैग के साथ नजर आईं दीपिका का ये लुक फैंस को खूब भाया था.