टीवी के फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने चौथे दिन भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में धमाका कर दिया. हिना के ग्लैमरस अंदाज को देख यही कहा जा सकता है कि ‘खुदा जब हुस्न देता है तो नजाकत आ ही जाती है’. देखिए तस्वीरें
टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली हिना खान ने कान्स में चौथे दिन गोल्डन कलर का बॉडीकॉन ड्रेस पहन गजब ढा दिया. गोल्डन कलर के इस ड्रेस को पहन हिना खान ने परफेक्ट कर्वी फिगर फ्लॉन्ट किया तो फैंस जमकर उनकी तारीफ करने लगे.
हिना खान गोल्डन कलर के आउटफिट में ऐसा चमक बिखेर रही हैं कि उनके आगे सब कुछ फीका लग रहा है.हिना खान के ग्लैमरस स्टाइल को देख ‘लॉक अप’ कंटेस्टेंट सायशा शिंदे ने कमेंट करते हुए लिखा ‘उफ्फ’.
हिना खान की गॉर्जियस तस्वीरों पर सोफी चौधरी ने लिखा ‘Killing it’ तो वहीं शेखर सुमन के बेटे एक्टर अध्ययन सुमन को भी प्यार आ गया. हिना खान की दिलकश अदाओं पर फैंस जमकर तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि ‘मैडम कान्स आपके लिए ही है’.हिना खान दूसरी बार कान्स फिल्म फेस्टिवल शिरकत कर रही है और अपनी दमदार उपस्थिति से दूसरी कई एक्ट्रेसेस की चमक को फीका कर दिया है.