मौनी रॉय छोटे पर्दे से निकलकर बड़े पर्दे पर छलांग लगा चुकी हैं। इसके साथ ही वो अपने ग्लैमरस लुक की वजह से भी फैंस के बीच चहेती बनी रहती हैं। अक्सर ही सोशल मीडिया पर उनका बोल्ड एंड सेसी लुक नजर आता है। यहां तक कि पब्लिक में आउटिंग के लिए भी वो ज्यादातर ऐसे कपड़ों का चुनाव करती हैं। जिसमे उनकी पतली कमर आसानी से फ्लांट हो सके। वहीं दुबई और मालदीव में वेकेशन के दौरान तो उनका हॉट लुक हर किसी को लुभाता है।
हालांकि ये बात अलग है कि मौनी वेस्टर्न कपड़ों के साथ ही इंडियन कपड़ों में भी कहर ढाती हैं। जैसे ही उन्हें मौका मिलता है तो वो अपने देसी लुक से भी फैंस को इंप्रेस कर लेती हैं। जिसे देख पता चलता है कि मौनी स्टाइल के मामले में लाजवाब हैं। उनकी हटके फैशन च्वॉइस उन्हें फैंस का खास बना देती हैं। इस बार भी जब इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर सामने आई तो हर कोई इसे देख तारीफ करने लगा।
जिसमे वो अपनी पतली कमर फ्लांट कर रही थीं। दुबई की इन तस्वीरों में फूलों वाले प्रिंट की मैक्सी ड्रेस में रेडी हैं। जिसके साथ उन्होंने स्ट्रैपी हाई हील्स पहन रखे हैं। वहीं बात करें उनके चिक लुक की तो फ्लोरल प्रिंट की ये ड्रेस कमाल लग रही है। स्पेगेटी स्लीव और वी नेकलाइन के साथ इस ड्रेस की बैक डिजाइन भी बिल्कुल कमाल की है।
बैक पर लगी नॉट और बैकलेस डिजाइन इसे मौनी के लुक के हिसाब से बिल्कुल बोल्ड बना रही है। वहीं बात करें मेकअप की तो स्मोकी आईज और रेड लिपस्टिक के साथ मौनी ने पिंक ब्लश के साथ बेस मेकअप कर रखा है। जो उनके लुक को आकर्षक बना रहा है। मौनी रॉय अक्सर ही अपने गॉर्जियस लुक से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती हैं।