बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों इटली में अपने वेकेशन टाइम को फुल एंजॉय करती नजर आ रहीं हैं। अनन्या आए दिन वेकेशन एंजॉयमेट की नई-नई तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर कर रहीं हैं, तो आइए आपको दिखाते हैं उनकी ये लेटेस्ट फोटोज़।पूरा पढ़ेंइन हालिया तस्वीरों अनन्या पांडे किसी अमेज़िंग लोकेशन में बोट राइट का लुत्फ उठाती दिखाई दे रहीं हैं। .
पूरा पढ़ेंफोटोज़ में अनन्या पांडे फ्लोरल प्रिंटेड बिकिनी में एक बोट पर बैठी दिखाई दे रहीं हैं, जिनमें उनका अंदाज और स्वैग दोनों देखने लायक है। पूरा पढ़ेंइन तस्वीरों में अनन्या पांडे अपने आस-पास के नजारे को देख खुश होती नजर आ रहीं हैं, जो वाकई में किसी हेवन से कम नहीं लग रहा। .
पूरा पढ़ेंअनन्या पांडे ने अपनी इन लेटेस्ट फोटोज़ के शेयर कर इन्हें कैप्शन दिया – बोट डे)!!! नीले ग्रोटो में तैरना, दिल की शेप की गुफा देखी और ‘सूरज की बाहों में’ सुना। पूरा पढ़ेंसोशल मीडिया पर अनन्या पांडे की ये तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रहीं हैं, जिन पर सुहाना खान ने कमेंट किया ‘थैंक्स मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसै में तुम्हारे साथ इटली में हूं’।
पूरा पढ़ेंइन तस्वीरों में अनन्या पांडे लाइट मेकअप और मैसी हेयर लुक के साथ एक से बढ़कर एक पोज़ देती दिखाई दीं।पूरा पढ़ेंआपको बता दें की हाल ही में अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस में कोई कमाल नहीं