जान्हवी कपूर दिन पर दिन बोल्ड होती जा रही हैं। फैशन के मामले में उनकी च्वॉइस हर किसी को इंप्रेस कर रही है। पिछले कुछ दिनों से वो अपने स्टाइल की वजह से लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब वो अवॉर्ड शो में पहुंची। जहां पर उनका लुक मलाइका अरोड़ा से लेकर कियारा आडवाणी पर भी भारी पड़ रहा था।
जान्हवी कपूर ने ग्रेजिया अवॉर्ड शो में सितारों से सजे बेहद टाइट कपड़ों में एंट्री ली। जिसके बाद बस सब उन्हें ही देखते रह गए। दरअसल, ग्रेजिया अवॉर्ड शो में फिल्मी दुनिया से लेकर टेलीविजन जगत के कई सारे सितारों ने शिरकत की। जिसमे जान्हवी कपूर भी शामिल थीं। जान्हवी ने इस अवॉर्ड नाइट के लिए बॉडीकॉन ड्रेस का चुनाव किया था। पैरों तक लंबी इस ड्रेस की फिटिंग में जान्हवी की कर्वी फिगर बड़े ही आसानी से फ्लांट हो रही थी।
सितारों से सजे इस गाउन की डीप प्लजिंग नेकलाइन काफी बोल्ड थी। वहीं पतली पट्टी की स्लीवलेस डिजाइस गाउन को बड़े ही साधारण तरीके से बोल्ड बना रही थी। वहीं इस बॉडी फिटिंग गाउन को जान्हवी ने अपने स्लीक पोनीटेल बालों के साथ मैच किया था। जबकि बात करें मेकअप की तो न्यूड शेड की लिपस्टिक में जान्हवी का लुक बेहद खूबसूरत दिख रहा था।
वहीं दूसरी तरफ बात करें मेकअप की तो जान्हवी ने आई लाइनर और वेल डिफाइन आईब्रो के साथ सिल्वर और ब्लू मिक्स आईशैडो लगाया था। जबकि ब्रांजर के साथ बीमिंग हाईलाइटर उनके पूरे लुक को शानदार बना रहा था। वहीं जान्हवी ने अपने इस शिमरी गाउऩ को किसी भी तरह की एक्सेसरीज से मैच नहीं किया है। वहीं अवॉर्ड शो में पहुंचने के बाद कैमरे के सामने वो जमकर पोज देती दिखीं।
बता दें कि पिछले दिनों मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर कलेक्शन से अपने लिए बेहद शार्ट कपड़ों को चुनकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। जिसमे वो ग्लैमरस लुक में नजर आई थीं। वहीं इस बार भी अवॉर्ड शो में जान्हवी का लुक पूरी महफिल का ध्यान खींचने में कामयाब हो गया। बात करें काम की तो जान्हवी कपूर जल्द ही वरुण धवन के साथ फिल्म में नजर आएंगी।