गर्मियों के मौसम में हैवी ड्रेस पहनना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में लोग आमतौर पर कम्फर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करते हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) में भी अपने इंस्टाग्राम पर डेनिम जैकेट में तस्वीरें शेयर की जो पहनने में बिल्कुल आरामदायक होती है. सिम्पल सी जैकेट में वह बहुत अच्छी लग रही हैं. गर्मियों में आउटिंग से लेकर गैट टूगेदर जैसे इवेंट्स के लिए भी डेनिम जैकेट पहनी जा सकताी है. आइए देखते हैं जाह्नवी की खूबसूरत तस्वीरें और लेते हैं मोटिवेशन.
1. जाह्नवी का सिम्पल-स्टाइलिश लुक
जाह्नवी कपूर ने प्रिंटेड ब्लैक टाॅप के साथ लाइट ब्लू कलर की डैनिम जैकेट पहनी है. वह इस लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
2. ऐसा रखा मेकअप
उन्होंने इस लुक को सिम्पल रखते हुए लाइट रेड लिपस्टिक, आई मेकअप और फेस मेकअप किया हुआ है. डेनिम जैकेट के साथ ज्यादा ब्राइट मेकअप अच्छा नहीं लगता है.
3. हूप्स से लें मोटिवेशन
जाह्नवी ने आउटफिट के साथ हूप्स पहने हैं जो काफी अच्छी लुक दे रहे हैं. आप भी अपने सिम्पल से लुक के साथ हुप्स पहन सकती हैं.
4. आउटिंग और गेट टुगेदर के लिए परफेक्ट
जाह्नवी का टाॅप और डेनिम जैकेट वाला लुक आउटिंग से लेकर गेट टुगेदर तक के लिए परफेक्ट है. इस मौसम में ज्यादर लोग कम्फर्टेबल क्लोथ्स ही पहनना पसंद करते हैं.
5. Costly आउटफिट पहनती हैं जाह्नवी
जाह्नवी के आउटफिट बहुत कॉस्टली होते हैं. कुछ दिनों पहने उन्होंने प्रिंटेड आउटफिट में तस्वीरें शेयर की थी जिसकी कीमत 19 हजार थी. ऐसे में डेनिम जैकेट की कीमत भी कई हजारों की हो सकती है?