जान्हवी ने डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स और गोल्डन पंप हील्स के साथ अपने ग्लैमरस लुक को स्टाइल किया है।
श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जान्ह्ववी कपूर जल्द बवाल फिल्म में नजर आएंगी।
जान्हवी कपूर ने कुछ दिन पहले सिल्वर बॉडीकान ड्रेस में फोटोशूट करवाकर तहलतका मचा दिया था।
जान्हवी के चमकदार आउटफिट में प्लंजिंग नेकलाइन वाली कई कलर्स वाली सेक्विन वर्क वाला क्रॉप टॉप पहना है। इसके साथ उन्होंने इसे मैचिंग हाई वेस्ट बॉडीकॉन स्कर्ट के साथ पहना है।
मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल कॉउचर शो में जान्हवी कपूर ने ग्लैमर ड्रेस में सबका ध्यान खींचा
जान्हवी मनीष के साथ कुछ इस अंदाज में पोज देकर फोटो क्लिक करवाई।
जान्हवी का हॉट फिगर हर किसी को दीवाना बना देता है।
जान्हवी कुछ दिन पहले मनीष के द्वारा डिजाइन की गई इस आउटफिट में फोटोशूट करवाया था, जिसमें फैशन डिजाइन भी एक्ट्रेस के साथ पोज देते नजर आए थे।
जान्हवी कपूर जल्द वरुण धवन के साथ बवाल फिल्म में नजर आएंगी। एक्ट्रेस आजकल इसी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैें।
हवा में अपने बाल लहराते हुए जान्हवी बेहद हौॅट नजर आई, एक्ट्रेस के इस अंदाज ने फैंस की धड़कने बढ़ा दी थी।