भोजपुरी की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो फैंस के साथ अपनी कोई ना कोई फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर कर फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया है.
रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई सिजलिंग तस्वीरें शेयर की है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो जींस और व्हाइट कलर की ट्रांसपेरेंट टॉप में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वो शानदार पोज के साथ अपना परफेक्ट लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं, उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है और इसकी वजह से वो हैडलाइन्स में छाई हुई हैं.
रानी चटर्जी के लेटेस्ट फोटोशूट पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन्स देखने के लिए मिल रहे हैं, जो कि काफी मजेदार हैं. कमेंट्स से एक बात तो साफ जाहिर हो गई है कि फैंस उनकी खूबसूरती और परफेक्ट लुक को देखकर फिदा हो गए हैं. एक्ट्रेस ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘खुद को संतुष्ट करो ना कि सोसाइटी को.’
वहीं, अगर रानी की तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक यूजर ने लिखा, ‘ब्यूटीफुल और आकर्षक पिक.’ दूसरे ने लिखा, ‘उफ्फ्फ्फ माशाल्लाह’. तीसरे ने लिखा, ‘मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि बहुत दिनों के बाद चांद नजर आया है.’ चौथे ने लिखा, ‘इतना भी हॉट मत बनो… हमें कुछ कुछ होने लगता है.’
इसके साथ ही रानी की लेटेस्ट फोटोज पर एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘शेरनी की झलक सबसे अलग माइंड ब्लोइंग लुक दीदी’. इसी तरह से एक्ट्रेस की तस्वीरों पर लोगों के शानदार रिएक्शन्स देखने के लिए मिल रहे हैं, जो कि कमाल के हैं.
रानी चटर्जी की फोटोज को करीब सात हजार लोगों ने लाइक किया है. उनकी तस्वीरें वायरल हैं. बहरहाल, पिछले दिनों रानी अनूप जलोटा संग अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में थीं. इसके बारे में उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
हालांकि, इस दौरान ये साफ नहीं हो पाया था कि वो अनूप जलोटा के साथ कोई फिल्म कर रही हैं या फिर कोई म्यूजिक वीडियो. इस जोड़ी को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. उन्हें इनके प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार है.