र्फी जावेद आज के समय में मनोरंजन जगत का जाना-माना नाम हैं. वो आए दिन खबरों में बनी रहती हैं और इसके पीछे की वजह है उनका अटपटा ड्रेसिंग सेंस. लेकिन पिछले दिनों वो उन्हें ट्रोल करने वालों पर ऐसा भड़कीं कि हर कोई उर्फी (Urfi Javed) के इस रूप को देखकर हैरान रह गया. उर्फी जावेद ने यह तक कह दिया कि अपने घर के लोगों के कपड़ों को कंट्रोल करें ना कि उनके. अब अपने इस बयान पर एकबार फिर से उर्फी ने अपना जवाब रखा है. उन्होंने बताया कि वो किस बात पर मीडिया पर भड़क गई थीं.
उर्फी ने पहना टूटा हुआ दिल
बिग बॉस ओटीटी फेम और एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंस सेंस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. बीते दिनों वह एक इवेंट में पहुंची थी और इस दौरान वह मीडियाकर्मियों से बात कर रही थीं. तभी किसी ने उनके कपड़ों पर कमेंट कर दिया. इस पर उर्फी जावेद काफी ज्यादा भड़क गई थीं. अब उर्फी जावेद का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह टूटे दिल के आकार में बनी ड्रेस को पहने हुए नजर आ रही हैं.
गुस्से से लाल उर्फी
View this post on Instagram
इस दौरान उनसे मीडियाकर्मी उनके कपड़ों को लेकर किए गए कमेंट को लेकर सवाल करते हैं. इस पर उर्फी जावेद ने कहा है, ‘मुझे मत बोलो, आप जहां रहते हो वह लड़कियों को बोलो. अपनी मां, बहन के कपड़े कंट्रोल करो. मैं आपकी मां, बहन और बीवी नहीं हूं. ये मैं सबसे कहना चाहती हूं ना कि उन्हें जो मेरे कपड़े को लेकर कमेंट कर रहा है. मैं किसी की मां और बहन नहीं हूं तो अपने घर पर जाकर मां और बहन को बोलो, मुझे नहीं.’
लोगों ने खूब किया ट्रोल
उर्फी जावेद का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उर्फी के इस तरह के बयान पर लोग अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. कई लोगों ने उर्फी को ट्रोल करते हुए लिखा कि अरे बहन बस भी करो अब एक ने तो यह भी कहा कि बेचारी इतने सारे कपड़े पहनती है फिर भी लोग इसे बुरा-भला कहते हैं. एक ने कहा कि बस यही देखना बाकी रह गया था.