मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक बार फिर से अपने ड्रेसिंस सेंस की वजह से खबरों में हैं. अदाकारा को बीती रात करण जौहर (Karan Johar’s 50th Birthday Party) के बर्थडे बैश में स्पॉट किया गया.जहां वह नियॉन ग्रीन ब्लेज़र और मैचिंग शॉर्ट्स में देखी गईं. यूं तो पार्टी थीम के हिसाब से मलाइका बेहद शानदार दिखाई दीं, लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को उनका ये बिंदास अंदाज पसंद नहीं आया. यूजर्स उनके आउटफिट को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.
बता दें कि करण जौहर ने 25 मई को अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. करण ने अपने खास दिन को बॉलीवुड सितारों के साथ सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपने खास दिन को दिलचस्प और यादगार बनाने के लिए बीती रात को एक मेगा पार्टी होस्ट की.इस पार्टी में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के नामचीन सितारे शामिल हुए.
पार्टी में एकदम ओवर द टॉप रहीं मलाइका
दरअसल, बॉलीवुड कैमरामैन विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर करण के बर्थडे पार्टी की कई सारी वीडियो और फोटो शेयर किया है. जिसमें एक वीडियो और फोटो मलाइका का भी है. विरल द्वारा शेयर किए गये एक वीडियो में मलाइका को देखकर लग रहा है कि उनका लुक करण जौहर की बर्थडे पार्टी में एकदम ओवर द टॉप रहा.
View this post on Instagram
नियॉन ग्रीन आउटफिट में दिखीं मस्त
पार्टी के लिए मलाइका ने नियॉन ग्रीन रंग का कमला आउटफिट चुना था और इसके साथ उन्होंने ब्लिंगी पिंक हील्स और पोटली बैग के साथ अपने लुक को पूरा किया था. अपने आउटफिट में वह बेहद कमाल की दिखाई दीं. उन्होंने भले ही पार्टी में नामचीन सितारों का दिल जीत लिया हो,लेकिन वह सोशल मीडिया यूजर्स को इम्प्रेस करने में नाकाम दिखीं.
यूजर्स को नहीं भाया मलाइका का लुक
विरल के पोस्ट पर मलाइका का लुक देखकर यूजर्स का कहना है कि मलाइका का ड्रेसिंग सेंस पार्टी के लिए सबसे ज्यादा खराब दिखा. एक यूजर ने विरल के पोस्ट पर लिखा है कि मलाइका आउटफिट सबसे थर्ड क्लास का है. यह बेहद टैकल आउटफिट.हालांकि वहीं मलाइका के फैंस के कहना है कि उन्होंने अपने आउटफिट और स्टाइल से सभी को इम्प्रेस कर दिया.वह अपने आउटफिट में सबसे ज्यादा खूबसूरत लगीं.