टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) ने हाल ही में अपनी पत्नी पर ऐसे आरोप लगाए हैं जिसे सुनकर लोग भी हिल गए हैं.
टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) ने हाल ही में अपनी पत्नी पर ऐसे आरोप लगाए हैं जिसे सुनकर लोग भी हिल गए हैं. करण ने कहा कि अपने इस रिश्ते को बचाने के लिए उन्होंने अपनी पूरी जान लगा दी है लेकिन बावजूद इसके उनकी पत्नी किसी गैर मर्द के साथ रह रह रही है. अब वो अपने हिस्से की लड़ाई खुद लड़ेंगे. हालांकि कंगना रनौत के रिएलिटी शो लॉकअप में निशा ने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि वे करण के साथ शादी के दौरान भी उनकी लाइफ में एक शख्स था जो उनके काफी करीब आ गया था. निशा ने बताया कि साल 2012 में पूर्व पति करण मेहरा से शादी के बाद साल 2014 में उनका मिसकैरेज हुआ था. इसके बाद जिंदगी और कठिन होती गई, मुझे कई मुश्किलों से गुजरना पड़ा.
भावनात्मक सहारे की जरूरत थी
निशा ने आगे कहा, ‘ऐसी कई बातें थीं जो मैं किसी से शेयर नहीं कर सकती थी, मुझे डर था कि दोस्त और सोसाइटी मुझे जज करेगी. ऐसे में आप को भावनात्मक सहारे की जरूरत होती है, लेकिन आपको वो भी नहीं मिल पाता.’ निशा ने आगे कहा, ‘साल 2015 में मेरे कजिन की संगीत सेरेमनी में मेरा शारीरिक शोषण किया गया. इस घटना ने मेरा दिल तोड़ दिया और मैं अपने नए घर में शिफ्ट हो गई.
शारीरिक शोषण वाली बात छिपाई
वहीं मेरी मुलाकात एक पुराने दोस्त से हुई. हम बहुत साल से टच में नहीं थे, तब मैंने उससे बात करना शुरू किया. मैंने शारीरिक शोषण वाली बात छोड़कर उससे काफी कुछ शेयर किया.’
आ गए थे काफी करीब
निशा ने कहा, ‘मैं उनकी तरफ आकर्षित होने लगी. मेरी शादीशुदा लाइफ में सपोर्ट की कमी थी, तो वो इमोशनल सपोर्ट मुझे मेरे दोस्त से मिलने लगा. एक टाइम ऐसा आया जब मैंने उसे किस किया, ये बात मैंने अपने पूर्व पति करण मेहरा के साथ शेयर की लेकिन तब तक मैं जान चुकी थी कि हमारा रिश्ता अब टूट चुका है.’ निशा के इस खुलासे के बाद सेशल मीडिया पर लोग अलग-अलग राय दे रहे हैं.
बता दें, बीते साल निशा ने अपने पति करन मेहरा पर डोमेस्टिक वायलेंस और अफेयर का केस दर्ज कर उनको जेल भिजवाया था और खूब सुर्खियां बटोरी थी.