बॉलीवुड के जानेमाने रोशन परिवार से एक और मेंबर फिल्मों में कदम रखने जा रहा है। ये है संगीतकार राजेश रोशन (Rajesh Roshan) की बेटी और ऋतिक रोशन की कजिन बहन पश्मीना रोशन। बता दें कि पश्मीना 2003 में आई शाहीद कपूरकी फिल्म इश्क विश्क के सीक्वल से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। पश्मीना ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा एक फोटो शेयर कर अपने डेब्यू की जानकारी दी है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- ऐसा फील हो रहा है कि सालों की तपस्या और मेहनत अब पूरी होने जा रही है। मैं अपना पहला स्क्रीन एक्सपीरियंस आपके सामने लाने के लिए बेहद एक्साइडेट और बैचेन हूं। जब रिलेशनशिप एप्स पर पाई जा सकती है और एक चैट में खोई जा सकती, क्या आप जानते हैं कि प्यार को अपग्रेड की जरूरत है। इश्क विश्क रिबाउंड। अब ये वक्त आगे बढ़ने का है। बता दें कि पश्मीना यूं तो लाइमलाइट से दूर रहती है, लेकिन रियल लाइफ में वे बेहड बोल्ड हैं। नीचे देखें ऋतिक रोशन की कजिन की कुछ हॉट और सेक्सी फोटोज…
पश्मीना रोशन ने अपने इंस्टाग्रा पर एक और फोटो शेयर कर लिखा- आप प्यार-प्यार में विश्वास करते है और हम भी प्यार-प्यार में ही विश्वास रखते है। और अब प्यार इश्क विश्क रिबाउंड से अपग्रेड होगा।आपको बता दें कि पश्मीना जामेमाने संगीतकार राजेश रोशन की बेटी है। राजेश रोशन ने कई सुपरहिट फिल्मों में संगीत दिया है। अब उनकी बेटी भी इंडस्ट्री में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है।
बता दें कि 2019 में ये खबर उड़ी थी कि पश्मीना रोशन भी बॉलीवुड में कदम रखने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने होम प्रोडक्शन के बजाए दूसरे बैनर से डेब्यू करने का प्लान बनाया।आपको बता दें कि पश्मीना रोशन थिएटर में एक्टिव है और उन्होंने नादिरा बब्बर से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है। इतना ही नहीं वे इंग्लिश प्ले का हिस्सा भी रह चुकी है। मंच पर उनकी एक्टिंग देखने लायक होती है।
बता दें कि इश्क विश्क के सीक्वल में पश्मीना रोशन के साथ जिबरान खान, रोहित सरफ और नायला ग्रेवाल होंगे। इश्क विश्क रीबाउंड की कहानी सोशल मीडिया के आसपास बुनी गई है, इसमें दिखाया जाएगा कैसे रिश्तों को ऐप के जरिए पाया और खोया जाता है।
बात पश्मीना रोशन की रियल की करें तो वे काफी बोल्ड है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली पश्मीना ने अपनी कई सेक्सी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखी है।पश्मीना रोशन को घूमने का कापी शौक है। मौका मिलते ही वो लॉन्ग ट्रिप पर निकल जाती है। उन्हें नेचर से काफी लगाव है।पश्मीना रोशन की अपने कजिन भाई ऋतिक रोशन के साथ खास बॉन्डिंग है। वे भाई से एक्टिंग की टिप्स भी लेती लहती है।