पति को बीच पर लिपलॉक करती दिखीं इंस्पेक्टर चौटाला, बिकिनी पहन ढहाया कहर

कविता ने बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपने पति रॉनित के साथ नजर आ रही हैं।इस वीडियो में वे बिकनी में समुद्र किनारे दिख रही हैं। कविता इस वीडियो में बेहद हॉट अंदाज में पति रोनित को किस करती नजर आ रही हैं।

PICS: पति को बीच पर लिपलॉक करती दिखीं इंस्पेक्टर चौटाला, बिकिनी पहन ढहाया कहर

वीडियो में कविता ब्लू बिकनी में करतब करती हुई दिखाई दे रही हैं तो एक फोटो में अपने पति के साथ रोमांटिक मूड में अपने टेंट में नजर आ रही हैं।वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कविता ने पति रोहित को थैंक्यू करते हुए लिखा, बर्थडे हो या नॉर्मल डे मेरे लिए मेरा हर दिन तुम्हारी वजह से प्यार से भरा हुआ है।

PICS: पति को बीच पर लिपलॉक करती दिखीं इंस्पेक्टर चौटाला, बिकिनी पहन ढहाया कहर

वहीं अगली तस्वीर में एक्ट्रेस के पति और उनका डॉग खेलते हुए नजर आ रहे हैं।तस्वीरों को देखकर ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने पति के साथ बर्थडे के मौके पर वेकेशन का लुत्फ उठाती हुई नजर आ रही हैं।कविता को सबसे ज्यादा पहचान एफआईआर शो में उनके किरदार चंद्रमुखी चौटाला से मिली थी।

PICS: पति को बीच पर लिपलॉक करती दिखीं इंस्पेक्टर चौटाला, बिकिनी पहन ढहाया कहर

इससे पहले कविता ने ‘कहानी घर घर की’, ‘पिया का घर’, ‘रात होने को है’, ‘कुमकुम’, ‘कमाल’, ‘कोई अपना सा’, ‘ये मेरी लाइफ है’ और ‘सीआईडी’ जैसे कई टीवी शोज में काम किया है

PICS: पति को बीच पर लिपलॉक करती दिखीं इंस्पेक्टर चौटाला, बिकिनी पहन ढहाया कहर

2017 में कविता ने रॉनित से शादी करने के बाद एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। कविता कौशिक एक्ट्रेस नहीं बल्कि शेफ बनना चाहती थीं। 2001 में उन्होंने सीरियल कुटुंब के लिए ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गईं। जिसके चलते वे एक्टिंग में आ गईं।

PICS: पति को बीच पर लिपलॉक करती दिखीं इंस्पेक्टर चौटाला, बिकिनी पहन ढहाया कहर

कविता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने और उनके पति ने फैसला किया है कि वो कभी पेरेंट्स नहीं बनेंगे।कविता कौशिक का अफेयर टीवी एक्टर करण ग्रोवर से भी रहा। दोनों ने साथ में नच बलिए 3 में हिस्सा भी लिया था।.

PICS: पति को बीच पर लिपलॉक करती दिखीं इंस्पेक्टर चौटाला, बिकिनी पहन ढहाया कहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *