भोजपुरी एक्ट्रेस जोया खान (Zoya Khan) अक्सर अपने म्यूजिक वीडियोज और भोजपुरी फिल्मों के जरिए लोगों का ध्यान खींचती हैं. खेसारी लाल के होली वाले सॉन्ग में काम कर चुकी एक्ट्रेस इन दिनों खुद से काफी ज्यादा उम्र के सीनियर आर्टिस्ट के साथ रोमांटिक अंदाज रील्स शेयर कर रही हैं. लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर तरक्की का जिक्र करते हुए कुछ पोस्ट शेयर की हैं.
फ्लोरल डिजाइन के आउटफिट्स में जोया खान काफी गॉर्जियस दिख रही हैं और उन्होंने इस ड्रेस में कमाल के पोज दिए हैं. तस्वीरों को पोस्ट करते हुए जोया ने कैप्शन में लिखा, ‘तरक्की हो रही है चलो अच्छा है पर रात को दिन बनाने वाली बात रहने दो, कुछ ख्याल जुगनूओं का भी कर लो मेरी मानो साहब रात को रात रहने दो.’
नए पिक्चर्स में जोया क्यूट और प्रेटी दिख रही हैं. अभिनेत्री की दिलकश अदाओं की लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.जोया खान ने पिछले इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा था, ‘तरक्की की राह में किसी को रोकते नही है, और हम मुंह पे बोलना वाले लोग है किसी के पीठ पीछे यूं भौंकते नहीं है’.
उनकी इस पोस्ट की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और नए पिक्चर्स में एक बार फिर उन्होंने तरक्की में रात को दिन बनाने वाली बात कही है.डांस और अभिनय के अलावा वे सोशल मीडिया पर तस्वीरों और रील्स से भी फैन फॉलोइंग का अटेंशन लेती हैं.