भोजपुरी सिनेमा और म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ सैड सॉन्ग ‘तेरे मेरे दरमियान’ में नजर आ चुकीं नेहा मलिक इंडस्ट्री में एक स्टाइलिश एक्ट्रेस के तौर पर भी जानी जाती हैं. वह मुख्य रूप से पंजाबी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं लेकिन एक गाने से ही वे भोजपुरी फैंस के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं. एक्ट्रेस अभिनय के अलावा अक्सर अपने इंस्टाग्राम रील्स और तस्वीरों के जरिए चर्चा में रहती हैं. चूंकि वेडिंग सीजन जारी है, लिहाजा उन्होंने लहंगे में तस्वीरें शेयर की हैं जिस पर हर किसी की निगाहें ठहर रही हैं.
नेहा ने इंस्टाग्राम पर नए फोटोशूट से कई तस्वीरें पोस्ट कीं हैं. स्टाइलिश ब्लैक लहंगे में एक्ट्रेस (Neha Malik) बेहद खूबसूरत लग रही हैं. (Photo Credit- Neha Malik Instaनेहा ने ट्रेडिशनल लुक अट्रैक्टिव बनाने के लिए बड़े झुमके, घुंघराले हेयर और लाइट मेकअप को कैरी किया है.
तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘तोसे नेना लागे पिया सांवरे नहीं बस में ये जिया सांवरे…’ऑफ शोल्डर डिजाइनर लहंगे में नेहा का दिलकश अंदाज देखते ही बनता है. मांग टीका उनके ग्लैमरस लुक में चार चांद लगा रहा है.घेरदार लहंगे में नेहा का पोज देने का अंदाज भी काबिल-ए-तारीफ है.चूंकि नेहा कलर काफी फेयर है और इसलिए उन पर ब्लैक कलर का लहंगा काफी जच रहा है.