आपने अब तक एक्टर अरबाज खान कीअक्सर वाइफ मलाइका अरोड़ाको कई दफा बोल्ड अंदाज में देखा होगा। मलाइका की बोल्डनेस के तो आए दिन चर्चे सुनाई देते हैं लेकिन अरबाजकी करंट गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी भी इसमें पीछे नहीं है। हाल ही में जॉर्जिया एंड्रियानी ने अपना ऐसा अवतार दिखाया जिसे देख हर किसी ने दांतों तले उंगुलियां दबा ली।
अपने इस स्पेशल डे के लिए जॉर्जिया ने ब्लैक ड्रेस चुनी थी, जिसकी यूएसपी और बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली डीटेल स्लिट डिजाइन थी। ड्रेस की स्लिट अपर थाइ पोर्शन तक थी जिसे बॉर्डर पर सिल्वर शेड टैसल्स से हाइलाइट किया था।
जाॅर्जिया की ये ड्रेस बैकलेस भी दिखी जो हसीना को सेक्सी लुक दे रही थी। जाॅर्जिया ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप,रेड लिपस्टिक, कजरारे नैन से कंप्लीट किया था। जाॅर्जिया कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। बता दें अरबाज और जॉर्जिया काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को एक-साथ अक्सर स्पॉट किया जाता है। अरबाज और जॉर्जिया को अक्सर पार्टी और वेकेशन एंजॉय करते भी देखा जाता है।