कंगना रनौत, एकता कपूर के ‘लॉक अप’ सक्सेस पार्टी में टीवी की सितारों का जमावड़ा देखा गया. सक्सेस बैश की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शो के कंटेस्टेंट्स के साथ शो के मेकर्स मस्ती देखी जा सकती है. चलिए एक नजर डाले इन तस्वीरों पर..
कंगना रनौत के जेल पर आधारित इस शो ‘लॉक अप’ का फिनाले शनिवार, 7 मई को हुआ था. इस शो को विनर कॉमेडी एक्टर मुनव्वर फारूकी बने. शो के फिनाले के बाद बीती रात रविवार को शो के मेकर्स की ओर से एक सक्सेस बैश का आयोजन किया गया.
इस पार्टी में कंगना रनौत , एकता कपूर , शो के विनर रहे मुनव्वर फारूकी और करण-तेजस्वी के साथ ही साथ टीवी जगत के कई खास चेहरे देखे गए. पार्टी कई सारी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें सितारों की मस्ती देखी जा सकती है.
‘लॉक अप’ की सक्सेस पार्टी में कंगना रनौत हाई थाई स्लिट ड्रेस में बेहद दिलकश लगीं. इस मौके के लिए एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा और इस ड्रेस को हाई हील्स के साथ पेयर किया.
कंगना इस पार्टी में सबसे स्टाइलिश और किलर लगी हैं. वहीं ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में एकता कपूर बेहद प्यारी और गॉर्जियस लगीं.
कंगना रनौत और एकता कपूर की पार्टी में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी अपने पति विक्की जैन के साथ शामिल हुई थीं. सक्सेस बैश में शिवम शर्मा और सारा खान भी अपने-अपने स्टाइल में फैंस का दिल जीतने में काययाब रहे.