बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने बोल्ड और हॉट अंदाज के लिए जानी जाती हैं । वहीं अब मलाइका अरोड़ा फरहान अख्तर और शिबानी की वेडिंग पार्टी में ट्रांसपेरेंट और बेहद हॉट ड्रेस पहनकर पहुंचकर सबको फिर से हैरान कर दिया है। फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की पार्टी में कई हस्तियां शामिल हुईं जिसमें करीना, करिश्मा अमृता अरोड़ा के साथ मलाइका अरोड़ा ने ब्लैक ड्रेस में एक साथ एंट्री ली। इस समय की फोटो और वीडियो सामने आने के बाद मलाइका अरोड़ा जमकर ट्रोल हो रही हैं। यूजर्स उनपर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
ट्रांसपेरेंट ब्लैक हॉट ड्रेस पहनकर पार्टी में पहुंची मलाइका
ट्रांसपेरेंट ब्लैक हॉट आउटफिट पहनकर मलाइका अरोड़ा फरहान अख्तर की पार्टी में पहुंची। मलाइका अरोड़ा का इस ड्रेस में ऊपर और नीचे का पूरा अंग नजर आ रहा है । मलाइका अरोड़ा का ये बोल्ड स्टाइल लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है
अंगप्रदर्शन के लिए सनी लियोनी भी नहीं….
आलम ये है कि ट्रोलर्स मलाइका अरोड़ा की तुलता पोर्न स्टार और एक्ट्रेस सनी लियोनी से कर दी है । एक यूजर ने मलाइका की इस हॉट अंदाज को देखकर एक यूजर ने कह दिया आपने तो अंगप्रर्दशन में सनी लियोनी को भी पछाड़ दिया है ऐसा तो अंगप्रदर्शन के लिए सनी लियोनी भी नहीं करती है ।
अरबाज के घर में इतनी आजादी नहीं थी इसीलिए..
मलाइका इस हॉट अंदाज के लिए जमकर ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं। मलाइका को एक यूजर ने लिखा अरबाज के घर में इतनी आजादी नहीं थी इसीलिए उन्हें छोड़ दिया अब हो गई हैं आजाद। वहीं एक ने लिखा उर्फी जवोद से प्रेरणा मिली है।
स्विम सूट पर नेट लगा दी है, फिशिंग करने के लिए
एक यूजर ने लिखा मतलब कुछ भी पहनना है ऐसे कपड़े पहनकर कौन शादी में पहुंचता है। एक यूजर ने लिखा, “शादी में इतने वाहियात कपड़े कौन पहनता है।” वहीं दूसरे ने उनकी ड्रेस को फिशिंग नेट तक कह दिया और लिखा स्विम सूट पर नेट लगा दी है, फिशिंग करने के लिए । वहीं एक ने लिखा बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम।
फरहान शिबानी की पार्टी में पहुंचा ये गर्ल गैंग
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की इंटरकास्ट मैंरिज ना तो पारंपरिक मराठी शादी समारोह और ना ही निकाह करके हुई इन दोनों ने एक दूसरे वादे किए। शादी में बहुत कम संख्या में खास मेहमानों को बुलाया गया था । वहीं रिस्पेशन पार्टी मेे मलाइका अरोड़ा अपने गर्ल गैंग के साथ ब्लैक आउटफिर पहनक पहुंची थीं। इस पार्टी में करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण सभी लोग ब्लैक आउटफिट्स में नजर आए। सोशल मीडिया पर इस इवेंट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।