पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) जल्दी ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं, जिसके साथ उनके पार्टनर रॉकी भी पैरेंट बनने के लिए तैयार हैं. रिहाना को हर बार मेट गाला (Met Gala) में अपने जबरदस्त फैशन सेंस के साथ लोगों को हैरान करते देखा गया है. लेकिन, प्रेग्नेंसी के आखिरी स्टेज में होने के चलते इस बार उन्होंने सबसे बड़े फैशन इवेंट में हिस्सा नहीं लिया. हालांकि, इस बार भले ही रिहाना रेड कार्पेट पर नजर नहीं आईं, लेकिन मेट गाला में उनकी उपस्थिति बेहद खास रही.
दरअसल, मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम में रिहाना का मार्बल स्टैच्यू बनाया गया है. पॉप स्टार के इस स्टैच्यू की खासियत ये है कि इसमें उनका बेबी बंप भी नजर आ रहा है. जिसे लेकर रिहाना ने भी खुशी जाहिर की है. इस स्टैच्यू में पैरों से लेकर कंधे तक पर फ्लोरल आर्ट का काम किया गया है. जो रिहाना की एक फोटो से प्रेरित है. रिहाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया है.
View this post on Instagram
रिहाना ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा – ‘इस ऐतिहासिक ट्रिब्यूट के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. हालांकि, पता नहीं ये सच है या सिर्फ शरारत.’ दरअसल, रिहाना ने ऐसा इसलिए कहा, क्योंकि मेट की और से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस वीडियो के साथ मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ने रिहाना को ट्रिब्यूट दिया है.
दूसरी तरफ, रिहाना का यह स्टैच्यू देखने के बाद उनके फैन और फॉलोअर्स बेहद खुश हैं. किसी ने वीडियो पर कॉमेंट करते हुए उन्हें बधाई दी तो कई ने उन्हें लीजेंड बता दिया. अप्रैल के आखिरी में ही रिहाना का बेबी शावर हुआ था. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई थीं. बेबी शावर में रिहाना ने अपने दोस्तों और पार्टनर रॉकी के साथ डिनर एंजॉय किया. दोनों ने अपने दोस्तों के साथ कई घंटों एंजॉय किया और इस दौरान रॉकी रिहाना का खयाल रखते दिखे.