पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा सोशल मीडिया में छाई हुई हैं. दरअसल दिल्ली के एक टैटू आर्टिस्ट ने उनके चेहरे का टैटू अपने पैर पर बनवाते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. 15 अगस्त को शेयर किया गया ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को अभी तक चालीस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है जबकि 2.36 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है.
वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो इसने मिया खलीफा का भी ध्यान खींचा. अपने फैन के इस कदम से मिया खुश नजर नहीं आईं. उन्होंने निराशा जाहिर करते हुए इंस्टग्राम पर कहा कि ‘ये भयानक है.’ हालांकि मिया के प्रशंसक को इससे कोई फर्क नही पड़ा. उन्होंने दोबारा वही वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- बहुत शुक्रिया मिया और इंस्टाग्राम के दोस्तों चार मिलियन व्यूज के लिए.
इंस्टग्राम पर tattoo_artist_01 यूजर आईडी से पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक टेब में मिया की मूल तस्वीर नजर आ रही है. इसके बाद आर्टिस्ट पैर के उस हिस्से को जूम इन करता है जिसपर मिया का टैटू बना है. वो पैर से झाग को हटाता है और टैटू में मिया का चेहरा सामने आ जाता है.
खास बात है कि मिया जो चश्मा पहनती है वो टैटू में भी नजर आ रहा है. मालूम हो कि मिया ने अपने इस चश्मे का ऑक्शन कराया था ताकि इससे मिली रकम का इस्तेमाल बेरुत पीड़ितों की मदद के लिए किया जा सके. भारतीय रुपए के हिसाब से ये रकम करीब 73 लाख रुपए बैठती है.टैटू आर्टिस्ट का वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स इसपर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इसकी तारीफ की है जबकि कुछ लोगों ने इसपर नाराजगी जताई है.