मृणाल ठाकुर इस समय बॉलीवुड की उभरती हुईं एक्ट्रेस हैं. सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं और अक्सर तस्वीरों से इंटरनेट का पारा हाई कर देती हैं. वीकेंड पर उन्होंने अपना जबरदस्त फोटोशूट शेयर किया है, जिसको देख फैंस उनकी तारीफ किए बिना रह नहीं पा रहे.
‘जर्सी’ की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने टीवी से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है. टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में प्रज्ञा की बहन बुलबुल का किरदार निभाने वालीं मृणाल ठाकुर इस समय बॉलीवुड की उभरती हुईं एक्ट्रेस हैं. सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं और अक्सर तस्वीरों से इंटरनेट का पारा हाई कर देती हैं. वीकेंड पर उन्होंने अपना जबरदस्त फोटोशूट शेयर किया है, जिसको देख फैंस उनकी तारीफ किए बिना रह नहीं पा रहे.
‘सुपर 30’ में ऋतिक रोशन की प्रेमिका का किरदार अदा करने वाली मृणाल ठाकुर फिल्म ‘जर्सी’ में शाहिद कपूर से साथ नजर आईं. दोनों फिल्में भले हिट न रही गों, लेकिन उनकी अदाकारी की लोगों ने जमकर तारीख की. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है.
मृणाल ठाकुर ने हाल ही में ऑफ व्हाइट बैकलेस गाउन में ग्लैमरस फोटोशूट कराया है, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं.बैकलेस गाउन के साथ उन्होंने पिंक हाई हील्स पहनी हैं, जो उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा है.
बहुत कम ऐसा होता है कि मृणाल अपने बालों के साथ कोई एक्सपेरिमेंट करें. अक्सर बालों को खुला रखने वाली मृणाल तस्वीरों में भी खुले बालों में नजर आ रही हैं. उन्होंने लाइट मेकअप के साथ स्लीक नेक चेन हाथ में सुंदर सा एक ब्रेसलेट पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया है.
मृणाल इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन लिखा- ‘अपने जिमी चू के प्रति थोड़ा जुनूनी होना ठीक है’. तस्वीरों पर फैंस खूब कॉमेंट कर रहे हैं. कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहा है, तो कोई उनकी ड्रेस और हील्स की तारीफ कर रहा है. मृणाल ने अभी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुमराह’ की शूटिंग पूरी की है. इसके अलावा वह ‘आंख मिचोली’, ‘पिप्पा’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएगीं.