पहला सीजन खत्म चुका है. मुनव्वर फारुकी ने इस शो के विनर बने हैं. कंगना रनौत के शो के आखिरी में पांच फाइनलिस्ट पायल रोहतगी, अंजलि अरोड़ा, आजमा फलाह और शिवम शर्मा भी फाइनलिस्ट बचे थे. मुनव्वर को ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये कैश प्राइज और एक नई कार भी मिली. यह अन्य रियलिटी शो की उलट रहा क्योंकि यहां सिर्फ वोटों के आधार पर विजेता नहीं चुना. होस्ट कंगना ने भी मुनव्वर को भी आखिरी बार अपनी बात रखने का मौका दिया.
मुनव्वर फारुकी को सबसे ज्यादा वोट मिले और कंगना ने भी उन्हें अल्टिमेट विनर के रूप में चुना. मुनव्वर के साथ टॉप 3 फाइनलिस्ट अंजलि अरोड़ा और पायल रोहतगी थे. कंगना रनौत ने ऐलान किया कि मुनव्वर फारुकी को 18 लाख से ज्यादा वोट मिले और उन्होंने टॉप 3 में जगह बनाई. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया कि फिनाले एपिसोड को 10 मिलियन व्यूज मिले हैं.
मुनव्वर फारुकी को पिछले साल अपने एक शो के दौरान कथित तौर पर ‘हिंदू देवी-देवताओं का अपमान’ करने के आरोप में एक महीना जेल में बिताया था. जमानत पर रिहा होने के बाद, उनके कई शो रद्द कर दिए गए. एक बयान में, मुनव्वर ने बाद में कहा था, कि उन्हें एक मजाक के लिए जेल में डाल दिया गया था जो उन्होंने कभी नहीं बनाया था.
टॉप 3 में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट
मुनव्वर फारूकी के साथ ग्रैंड फिनाले में अंजलि अरोड़ा और पायल रोहतगी भी थे। शो की होस्ट कंगना ने बताया कि मुनव्वर को सबसे अधिक वोट्स मिले हैं। वहीं फिनाले के दौरान जेलर करण कुंद्रा ने आजमा फल्लाह और शिवम शर्मा को टॉप 6 फाइनलिस्ट से बाहर कर दिया। बता दें कि शिवम शर्मा, पायल रोहतगी, आजमा फलाह, मुनव्वर फारूकी, अंजलि अरोड़ा और प्रिंस नरूला शो के फाइनलिस्ट बने थे।
मुनव्वर फारुकी का शुरुआती जीवन
साल 2002 जब पूरा गुजरात एक सांप्रदायिक दंगों के घेरे में आ गया था, तब उस वक्त मुन्नवर फारूकी का घर भी बुरी तरह बर्बाद हो गया था। उस समय मुन्नवर महज 16 साल के थे। और उसी दौरान उनकी मां की मृत्यु भी हो गई थी। जूनागढ़ में रहना और उस मुश्किल घड़ी से पर करना मुश्किल लग रहा था। तब इन्होंने अपने पिता के साथ साल 2007 में स्थानांतरित तौर पर हमेशा के लिए मुंबई आ गए।
लेकिन यहां आ कर भी इनकी समस्या कहा खत्म हुई थी। साल 2008 में इनके पिता को बीमारी ने घेर लिया और वो बिस्तर से उठ तक नही पा रहे थे। इसलिए इन्हे ही पूरा घर और पूरी जिम्मेदारी को संभालना था। Munawar Faruqui Biography in Hindi महज 17 साल में पूरे घर की जिम्मेदारी अपने कंधे पर ले ली थी।
इनकी तीन बहनें भी थी, जिसकी जिम्मेदारी भी Munawar Faruqui को ही देखनी थी। इसलिए इन्होंने दिन में पैसे कमाने के लिए काम करना शुरू कर दिया और सत्य ही रात में अपनी पढ़ाई में ध्यान लगाए। Munawar Faruqui को कंप्यूटर में मजा आता था इसलिए इन्होंने कंप्यूटर कोर्स कर लिया।
मुनव्वर फारुकी की शादी ,पत्नी (Munawar Faruqui wife )–
OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हुई कंगना रनौत की रियलिटी शो “लॉकअप” में कुछ समय पहले ही ये खुलासा हुआ की मुन्नवर फारूकी शादीशुदा है। और इनकी बीवी से एक बेटा भी है। लेकिन, स्टैंड अप कॉमेडियन मुन्नवर फारूकी का कहना है की वो और उनकी पत्नी एक साल से अधिक एक साथ नही रह रहे है।
Munawar Faruqui wife
टीवी रियलिटी शो की खासियत ही यह होती है यहां अगर कोई जूठ बोल रहा है तो पूरी दुनिया के सामने आ जाता है। इस शो पर munawar Faruqui Biography in Hindi का इतना बड़ा खुलासा सबको चौका दिया। यही नहीं उनका एक बच्चा भी है ये भी सुन कईयों के होश उड़ गए।
हुआ ये की जब इस शो की हॉट कंगना रनौत ने स्क्रीन पर एक तस्वीर सारे कंटेस्टेंट को दिखाई जिसमे मुन्नवर फारूकी और साथ में एक औरत और एक बच्चा भी था तो सभी को लगा की वो इनकी बहन हो सकती है। लेकिन, बाद में यह पता चला की ये औरत मुन्नवर की पत्नी और उनका बेटा है। कंगना रनौत ने जब विस्तार से बताने की बात कही तो मुन्नवर फारूकी थोड़ा अनकंफर्टेबल हो गए और बात को साझा करने से परहेज़ किया।