मु’स्लिम ध’र्म को लेकर गौरी खा’न ने कही बड़ी बात, “मैं शाहरुख़ के ध’र्म का
शाहरुख़ ख़ा’न फ़िल्मों में आने से पहले से गौरी से प्यार किया करते थे और उनसे शादी कर चुके थे।गौरी खा’न एक पंजाबी परिवार से ताल्लु’क़ रखती हैं। ऐसे में शादी में कई तरह की प’रेशानि’याँ तो आयीं लेकिन आ’ख़िर प्यार की जीत हुई। इतने सालों से ये जोड़ी लोगों के दिलों में राज कर रही है। वैसे गौरी खा’न भी अपने काम में व्यस्त रहती हैं.
मु’स्लिम ध’र्म को लेकर गौरी खा’न ने कही बड़ी बात
शाहरुख़ खा’न से शादी के बाद गौरी के परिवार को यही चिं’ता थी कि कहीं शाहरुख़ उनकी बेटी का ध’र्म परिव’र्तन तो नहीं कर देंगे।इस बात पर शाहरुख़ ने चु’टकी लेते हुए एक मज़ा’क़ किया था. शादी के बाद ही उन्होंने कहा था कि अब से तुम गौरी नहीं आय’शा हो और दिन भर बु’र्के में रहना। जब उनकी ये बात सुनकर परिवार के लोग है’रान हुए तो शाहरुख़ ने मज़ा’क़ के बारे में बताया.
शाहरुख़ खा’न ने तो गौरी पर किसी भी तरह का कोई द’बाव नहीं डाला लेकिन लोग ये सो’चते हैं
कि आ’ख़िर उनके घर में किस ध’र्म को माना जाता है।इस बात का जवा’ब गौरी ने अपने एक इंटरव्यू में दिया था.गौरी ने बताया था कि “शाहरुख़ के माता- पिता नहीं हैं।
अगर वो हमारे साथ होते तो घर के बु’जुर्ग हमें बहुत सी बातें बताते, घर का ख़याल रखते।पर दु’र्भाग्य से वो नहीं हैं तो मुझे ही सारी चीज़ें स’म्भाल’नी होती है
आगे गौरी ने बताया कि “वो मैं ही हूँ जो होली, दिवाली, ईद या कोई त्योहार को देखती हूँ।इसलिए मेरे बच्चों पर हिंदू ध’र्म का ज़्यादा प्र’भाव पड़ा है।