जैसा कि आप देख चुके हैं एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज आश्रम का जादू लोगों के कैसे सर चढ़कर बोला था. एम एक्स प्लेयर पर वैसे तो बहुत सारी वेब सीरीज लोड हैं. आलम ये है की लोग अब उल्लू जितना ही ध्यान एम एक्स प्लेयर की तरफ देने लगे हैं.
एम एक्स प्लेयर हालांकि पहले भी मैदान में था लेकिन जब आश्रम और भौकाल का तहलका मचा तो लोगों को इस प्लेटफ़ॉर्म से जैसे प्यार ही हो गया. आज यहाँ हम बात करने वाले हैं एम एक्स की एक गदर मचा चुकी वेब सीरीज हैलो मिनी का.ये तो तय है की आपने इसका जिक्र कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा. ये वेब सीरीज कामुक दृशयों की जैसे रानी हो. कहने का मतलब ये है की बाकी सीरीज अगर दासी हैं तो ये वेब सिरीजों की रानी मानी जाएगी.
इस आर्टिकल के अंत में हम आपको इस सीरीज का ट्रैलर भी जरूर दिखाएंगे. इस सीरीज ने हर तबके के अंदर अपनी एक अलग जगह बनाई है. आश्रम के साथ ये सीरीज भी खूब देखि गई है और एक अलग ही छाप छोड़ने में कामयाब रही है.
hello mini के अबतक तीन सीजन आ चुके हैं
इसको एम एक्स ने एटीन प्लस की रेटिंग दिलवाई है क्योंकि ये वेब सीरीज बच्चों के बिल्कुल भी काम की चीज नहीं है. Hello Mini देखने के बाद अगर आपके अंदर का हवश का पुजारी जाग उठे तो हमारी कोई गारंटी नहीं होगी.